प्रधान सचिव खाद्य एवम उपभोक्ता संरक्षण बिभाग से निर्देश मिलने के बाद एसडीएम शहनवाज़ अहमद नियाजी ने सभी नए राशनकार्ड के वितरण के लिए डेड लाइन जारी कर दिया है।बुधवार को सभी बीडीओ को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिया जा चुका है। एसडीएम ने कहा 10 जुलाई तक सभी 60 हजार 549 नए राशन कार्डधारियों को कार्ड हस्तगत करने की तिथि निर्धारित की गई है, ताकि जुलाई का राशन उन्हें मिल सके। उन्होंने सभी बीडीओ को पंचायत वार रजिस्टर बनाने के लिए प्रत्येक पंचायत में छह लोगों की टीम तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
टीम में तीन शिक्षक, पंचायत सचिव, विकास मित्र एवं तोला सेवक शामिल रहेंगे। किसी भी परिस्थिति में जन प्रतिनिधि के हाथों में या किसी अन्य को राशनकार्ड नहीं दिया जाएगा। टीम डोर टू डोर जाकर लाभुकों का भौतिक सत्यापन करते हुए कार्ड हस्तगत कराएंगे। फिलहाल 24 हजार 525 तैयार राशनकार्ड प्रखंडवार भेजे जा रहे हैं। जिले में अबतक नए कार्डधारियों की संख्या 60 हजार 549 हैं।
बहादुरगंज प्रखण्ड में 6957,दिघलबैंक में 8256,किशनगंज प्रखण्ड में 5858,किशनगंज नगर परिषद में 2364,कोचाधामन प्रखण्ड में 11 हजार 610,पोठिया प्रखण्ड में 8941,टेढ़ागाछ प्रखण्ड में 5305,ठाकुरगंज प्रखंड में 9471,बहादुरगंज नगर पंचायत में 1124 एवं ठाकुरगंज नगर पंचायत में 663 नए राशन कार्डधारी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/kishanganj/news/reach-card-to-door-to-door-beneficiaries-127444962.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com