स्थानीय सुखदेव प्रसाद वर्मा रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों का आठ माह से वेतन नहीं मिलने के कारण मखदुमपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के समक्ष शनिवार को नवनियुक्त एएनएम एवं कर्मचारियों ने धरना देकर अपना विरोध जताया। कर्मियों ने आरोप लगाया कि कोरोना संकट के समय समर्पण से काम करने के बावजूद आठ माह का वेतन नहीं मिला है। कर्मी राम राम पुकार शर्मा ने बताया कि अगर वेतन भुगतान नहीं हुआ तो आगे भी इसी तरह धरना देकर अपने विरोध को प्रदर्शित करते रहेंगे।
आंदोलन में शामिल किरण कुमारी, गिरजा कुमारी, शोभा कुमारी, रेखा कुमारी जैन व कल्पना कुमारी सहित कई महिला कर्मियों ने कहा कि वेतन नहीं देना उनके मौलिक अधिकारों पर हमला है। बिना वेतन वे आगे काम नहीं कर पाएंगी। आंदोलित कर्मियों ने चिकित्सा पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कर्मचारियों के वेतन भुगतान जल्द से जल्द नहीं किया गया तो आगे आंदोलन को तेज किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/makhdumpur/news/in-makhdumpur-outrageous-health-workers-staged-protest-127431701.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com