Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

भांजी को गाली देने पर पिता ने बेटे काे थप्पड़ मारा तो बेटे ने कुदाल से पिता की ले ली जान

वाल्मीकिनगर थाना के भेड़िहारी बंगाली टोला में एक बेरहम बेटे ने अपने पिता को कुदाल से मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं, छूड़ाने गई मां व भांजी को भी बुरी तरह पीटकर जख्मी कर दिया है। पिता 72 वर्षीय कार्तिक घरामी की मौत इलाज के लिए अस्पताल में ले जाने के क्रम में हो गई है। जबकि मां सेमला देवी की गंभीर स्थिति में बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, भांजी रुक्मिणी को भी चोट आई है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटा विवेक घरामी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में अपनी नानी सेमला देवी का इलाज करा रही युवती रुक्मिणी ने बताया कि उसका मामा विवेक घरामी उसे भद्दी भद्दी गालियां दे रहा था। जिसका विरोध उसके नाना कार्तिक घरामी ने किया और उन्होंने अपने बेटे विवेक को गाली देने से मना करते हुए चाटा मार दिया। जिसके बाद उसका मामा विदक गया और घर में पड़े कुदाल को उठाकर अपने पिता काे पीटने लगा।

झगड़ा छुड़ाने गई मां को भी किया जख्मी, आरोपी बेटा गिरफ्तार

  • गोरखपुर में मजदूरी करता है विवेक

ग्रामीणों की माने तो विवेक घरामी मुहजोर किस्म का युवक है। वह हमेशा परिजनों ने मारपीट किया करता रहता है। कई बार मारपीट करने के बाद घर छोड़कर बाहर भी गया हुआ है। मुखिया पति राजालाल महतो ने बताया कि वह लॉकडाउन के दौरान ही घर से मारपीट कर गोरखपुर चला गया था। फिर उसी में एक माह पहले साइकिल से घर भी आ गया था। ग्रामीणों ने बताया कि वह गोरखपुर में रहकर मजदूरी भी किया करता है।

  • भांजी बचपन से ही नाना नानी के घर रहती है

बताया जाता है कि कार्तिक घरामी की दो बेटियां व एक ही बेटे विवेक घरामी है। कार्तिक ने अपनी दोनों बेटियाें की शादी कर दी है। उधर, रुक्मिणी ने बताया कि उसका घर यूपी के प्रतापपुर में पड़ता है। लेकिन बचपन से ही वह और उसका भाई शेखर कुमार दोनों अपने नाना नानी कार्तिक घरामी व सेमला देवी के साथ भेड़ीहारी बंगालीटोला में रहते है।
फर्द बयान के बाद होगी आगे की कार्रवाई

वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया की फर्द बयान के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के लाश का पोस्टमार्टम होने की प्रक्रिया चल रही है। हालांकी पुलिस पूरे प्रकरण की पड़ताल में जुटी हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Father slaps son for abusing niece, then son kills father with spade


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/bettiah/news/father-slaps-son-for-abusing-niece-then-son-kills-father-with-spade-127395155.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ