पावर सब-स्टेशन, पूर्वी गुमटी व पावर सब-स्टेशन, धरहरा से निकलने वाला सभी 11 केवी फीडरों में आज दो घंटे सुबह 08 से सुबह 10 बजे तक में मेंटेनेंस वर्क होने के कारण बिजली बाधित रहेगी। इस संदर्भ में सहायक विद्युत अभियन्ता रविरंजन कुमार ने बताया कि पिछले रविवार को रेलवे गुमटी के पास अंडर ग्राउंड केबल खराब हो गया था। जिसको बदलने का कार्य आज किया जाएगा। वर्तमान में दूसरे श्रोत से बिजली चलाई जा रही है।
इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली : मिल रोड, नवादा, करमन टोला, महादेवा, हॉस्पिटल रोड, जेल रोड, प्रकाशपुरी, शिवगंज, सपना सिनेमा गोपाली चौक, जवाहर टोला, श्री टोला, पिरहिया रोड, आनन्द नगर एवं शिवपुर, मारुति नगर, बलबतरा, सिंगही, बेगमपुर, मिराचक, अबरपुल, भलुहीपुर, अहिरपुरवा, रोजा, कसाप टोला, नजीर गंज, मोती टोला, पासिखाना, दूध कटोरा, बलुवाहिया, धरहरा एवं धरहरा गांव जमीरा रोड, शीशमहल चौक चित्रटोली रोड, आम्रपाली मार्केट, नाला मोड़, सिंडिकेट, आरण्यदेवी, मीरगंज, गांगी, धनुपरा, रिलायंस पेट्रोल पम्प बाईपास रोड पटना, ज्ञानपुर गांव के उपभोक्ताओं को परेशानी होगी। आरा गीधा मेन लाइन में गुरुवार को सुबह 10 बजे से संध्या 05 बजे तक पावर सब-स्टेशन, गीधा, बड़हरा, सरैंया और भकुरा से बिजली बाधित रहेगी।
सुबह 10 बजे से विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
गीधा विद्युत उपकेंद्र के 33 केवीए में मरम्मत कार्य को लेकर गुरुवार को सुबह दस बजे से शाम तीन बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जेई अमित कुमार ने बताया कि 33 केवीए में मरम्मत कार्य चलेगा। इस दौरान गीधा उपकेंद्र में 5 घण्टे के लिए विद्युत आपूर्ति ठप रहेगा। हालांकि कोईलवर उपकेंद्र में आधे -आधे के अंतराल पर बिहटा ग्रिड से विद्युत बहाल कराया जायेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/ara/news/maintenance-work-will-be-done-in-two-power-sub-stations-power-will-be-cut-for-two-hours-127421601.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com