
भाजपा की ओर से आयोजित ‘आपातकालः भारतीय लोकतंत्र का काला अध्याय’ पर आयोजित वर्चुअल परिचर्चा में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी लालू यादव पर जमकर बरसे। मोदी ने कहा कि अपने को जेपी और लोहिया का चेला बताने वाले लालू प्रसाद आज कुर्सी के लिए इमरजेंसी और जेपी की मौत की जिम्मेवार कांग्रेस की गोद में बैठ गए हैं। अपनी गद्दी बचाने के लिए इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 की आधी रात को संविधान का गला घोंट इमरजेंसी लागू कर पूरे देश पर अपनी तानाशाही थोपी थी। मोदी ने जेपी आंदोलन के प्रमुख सहभागी के रुप में इमरजेंसी में 19 महीने की जेल यातना झेली थी।
मोदी ने कहा कि आजादी की दूसरी लड़ाई के प्रणेता 74 वर्षीय जेपी को आपातकाल के दौरान जेल में इंदिरा गांधी के क्रूर अत्याचार का शिकार नहीं होना पड़ता, जिससे उनकी किडनी फेल नहीं हुई होती तो वे 10-12 वर्ष और हमलोगों के बीच रहते। आपातकाल के काले दिनों को याद करते हुए कहा कि देश के सभी प्रमुख राजनेताओं सहित डेढ़ लाख से ज्यादा राजनीतिक कार्यकर्ताओं को जेल में बंद कर दिया गया था। उस दौर में अंग्रेजों से भी ज्यादा राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किया गया। देश के तथाकथित बुद्धिजीवी, न्यायपालिका और दो-तीन को छोड़ कर बाकी सभी अखबारों ने इंदिरा गांधी की तानाशाही के आगे घुटना टेक दिया था। पूरे देश में मरघट का सन्नाटा छा गया था। आतंक व खौफ इतना था कि कोई किसी से जेल में मिलने भी नहीं जाता था।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में जब एनडीए की सरकार बनी तो जेपी सेनानियों को ‘सम्मान पेंशन’ देने का निर्णय लिया गया। बिहार में 2680 लोगों जिनमें छह माह से अधिक जेल में रहने वाले 1728 को 10 हजार व छह माह से कम वाले 952 को 5 हजार रुपये प्रति महीना पेंशन के तौर पर अब तक 170 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इंदिरा गांधी और कांग्रेस को इस देश की जनता ने जो सबक दी उसके बाद अब कोई भी इमरजेंसी लगाने की सोच भी नहीं सकता है। आपातकाल एक ऐसा काला अध्याय है, जिसकी याद मात्र से सिहरन पैदा होती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/sushil-modi-attacked-rjd-said-lalu-sat-in-the-lap-of-congress-and-emergency-for-chair-and-death-of-jp-127445893.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com