
मानसून आने के साथ ही बिहार में बाढ़ की आहट भी आने लगी है। गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है। जल स्तर अभी 45 मीटर पर है। यह खतरे के निशान के नीचे है। बारिश के साथ ही जलस्तर बढ़ने की संभावना है। वहीं, नेपाल से आने वाली गंडक और कोशी जैसी नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को जल संसाधन विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने बाढ़ की रोकथाम के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कोशी, गंडक, कमला एवं अन्य नदी बेसिन एवं सीमावर्ती क्षेत्रों तथा पिछली बार जहां कटाव हुआ था उन स्थलों पर सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का कार्यान्वयन पूरी तत्परता से करें। बाढ़ सुरक्षा से संबंधित सभी लंबित योजनाओं को पूर्ण करने के लिए नेपाल के भी संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य को शीघ्र पूरा करें।
नीतीश ने कहा कि संभावित बाढ़ से बचाव की सारी तैयारियां पहले से रखें। तटबंधों के किनारे वृक्षारोपण किया जाए। इससे तटबंधों को मजूबती मिलेगी साथ ही रिसाव भी नियंत्रित होगा। सभी तटबंधों के महत्त्वपूर्ण स्थानों पर बाढ़ से बचाव के सामग्रियों का भंडारण पर्याप्त मात्रा में रखें ताकि बाढ़ की स्थिति में बचाव कार्य सुचारू रूप से किया जा सके।
कमला बलान तटबंध की मजबूती के लिए तटबंधों में स्टील सीट पायलिंग की जा रही है। इस तरह का प्रयोग बिहार में पहली बार हो रहा है। इससे तटबंध को मजबूती मिलेगी। संभावित बाढ़ को देखते हुए ललबेकिया दायां मार्जिनल बांध एवं कमला वियर के बायें एवं दायें गाईड/मार्जिनल बांध पर बाढ़ रोकने के सामग्रियों का भंडारण पर्याप्त मात्रा में रखें।
जल संसाधन विभाग के प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि कमला वियर के बायें एवं दायें गाईड बांध का ब्रीच क्लोजर/सुरक्षात्मक कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। इसपर मुख्यमंत्री ने निर्देष दिया कि संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य को शीघ्र पूरा करें। वाल्मिकीनगर स्थित गंडक बराज का लगातार निरीक्षण किया जाय। अगर बराज के किसी गेट में कोई समस्या हो तो सुरक्षात्मक कार्य शीघ्र किया जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/bihar-patna-rain-ganga-water-level-today-updates-chief-minister-nitish-kumar-on-water-resources-department-127438826.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com