Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

कार्यकर्ताओं से बोले सीएम- लॉकडाउन में हम एक दिन भी खाली नहीं बैठे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को वर्चुअल सम्मेलन में कहा कि पार्टी कार्यकर्ता लोगों से बातचीत कर सुझाव दें, अगली बार राज्य में विकास के और कौन-कौन से बड़े काम होने चाहिए। हमने नक्सलग्रस्त इलाकों के विकास के साथ वहां के गरीब-गुरबों के उत्थान के लिए काम करना शुरू किया। इससे नक्सलवाद धीरे-धीरे खुद समाप्त होता चला गया। यह न्याय के साथ विकास का ही परिणाम है। पति-पत्नी के शासनकाल में मगध प्रमंडल के जिलों की चर्चा नक्सल हिंसा और सामूहिक नरसंहार के लिए होती थी।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान एक दिन भी हम बैठे नहीं रहे हैं। हर दिन लगातार काम में जुटे थे। लोगों को राहत पहुंचाने, उन्हें वापस लाने की व्यवस्था करने और यहां आने पर उनकी देखभाल करने में हर प्रकार की व्यवस्था की। जहां भी जो भी जरूरी लगा, सबकुछ किया। कुछ लोग इसलिए अनाप-शनाप बोलते रहते हैं ताकि हमलोग उसी के जवाब देने में रह जाएं, पिछले 15 वर्षों में विकास के जितने काम हुए हैं, उनके बारे में नहीं बता पाएं।

लक्ष्मण झूला से जुड़ेंगे विष्णुपद मंदिर और सीताकुंड
मुख्यमंत्री ने कहा कि विष्णुपद मंदिर और सीताकुंड को जोड़ने के लिए लक्ष्मण झूला का निर्माण कराया जाएगा। महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र एक अनूठा केंद्र होगा। गया, बोधगया और राजगीर तक हमने गंगा जल पहुंचाने का इंतजाम कर दिया है। वहीं राज्यसभा में जदयू के नेता आरपीसी सिंह ने कहा कि विकास के जरिए बिहार के नक्सलग्रस्त इलाकों में शांति कायम होना देश के लिए नजीर है। मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि गया को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के बाद वहां गंगा जल पहुंचाने और फल्गू नदी में सालोंभर पानी की उपलब्धता नीतीश कुमार जैसा दूरदर्शी नेता ही कर सकता है। सम्मेलन को मंत्री संजय झा, डॉ. अशोक चौधरी व सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी संबोधित किया।

समाज में भाईचारा का माहौल बनाने के लिए करें काम
सीएम ने कहा कि कोरोना के कारण जो माहौल बना है, उसमें तय नहीं है कि पहले की तरह चुनावी रैलियां हो पाएंगी या नहीं। इसलिए पार्टी कार्यकर्ता वाट्सएप और फेसबुक से जुड़ें। अपने आसपास के लोगों से सोशल मीडिया के जरिए भी संवाद स्थापित करें। कुछ लोग तरह-तरह के दुष्प्रचार कर समाज में अलगाव पैदा करना चाहते हैं। इसलिए जदयू कार्यकर्ताओं को प्रेम, भाईचारा और सद्भावना का माहौल बनाए रखने के लिए काम करना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/cm-said-to-the-workers-we-did-not-sit-empty-even-for-a-day-in-lockdown-127404329.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ