Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बरबीघा मुख्य बाजार से अम्माबीघा जाने वाले मुख्य रास्ते का उद्घाटन

बरबीघा मुख्य बाजार से अम्माबीघा मोड़ तक लगभग ढाई किलोमीटर लंबी सड़क का विधिवत उद्घाटन नगर सभापति रौशन कुमार तथा बरबीघा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी त्रिशूलधारी सिंह के द्वारा किया गया। इस संबंध में नगर सभापति ने बताया कि नगर परिषद के गोलापर, तैलिक ठाकुरवाड़ी, नसीबचक आदि मोहल्लों को तेउस-अम्माबिघा पथ से जोड़ने का कार्य शुरू किया गया है। लगभग दो करोड़ की लागत से बनने वाले इस सड़क के निर्माण होने से बरबीघा का वैसा पिछड़ा इलाक़ा जिसका सैंकड़ों एकड़ का इलाक़ा शहरीकरण से वंचित था कायाकल्प हो जाएगा।

जिससे इन इलाक़ों के किसान शेरपर, बढनपुरा, अम्माबीघा, तेउस, नरसिंहपुर, अलीनगर, जयरामपुर आदि गांव के साथ-साथ नालंदा जिले के अस्थावां एवं बिंद प्रखंड कई गाँव के लोगों को लाभ होगा। इस सड़क के निर्माण होने से बरबीघा बाजार से जुड़े व्यापारियों का व्यापार भी काफ़ी बढ़ने की उम्मीद है। सड़क का निर्माण होने से वर्षों से पिछड़े इलाके में छोटे-मोटे उद्योग धंधे लगने की संभावनाएं काफी बढ़ जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Inauguration of main road from Barbigha main market to Ammabigha


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/barbigha/news/inauguration-of-main-road-from-barbigha-main-market-to-ammabigha-127397549.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ