सुबह-सुबह हैप्पी फादर्स डे की मीठी और तोतली आवाज से एकबारगी घर-आंगन गूंजने लगा। प्राय: घरों से आवाजें आने लगी-पापा यू आर ग्रेट। बाहर रह रहे बड़े बच्चांे ने मोबाइल और इंटरनेट के सहारे अपने पापा को विश किया। मौका था जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे का। फादर अभी उनींदे ही थे कि रात से ही याद कर पूरी तैयारी के साथ सोये बच्चे आंखें खुलते ही विश करने लगे। कुछ घराें में बच्चों ने गाने बजा दिए - सबसे अच्छा मेरे पापा...।
प्राइमरी की छात्रा संपदा, पूरबी, कृतिका, माही, माधव और आरना ने तो सुबह होते ही अपने पापा को कार्ड, चॉकलेट और केक भेंट किए। नन्ही हाथों से तैयार किए गए कार्ड्स और गुलदस्ता मनमोहक लग रहे थे। पूछने पर उनलोगों ने बताया कि हमलोग फादर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए पापा को सरप्राइज गिफ्ट देना चाहते थे।
एक दिन पूर्व से ही बच्चे प्लानिंग के साथ तैयारी में व्यस्त थे। उनलोगों ने बताया कि पापा उसके हीरो हैं और वे आज पापा के सपने को पूरा करने का संकल्प लेती हैं। बच्चों ने कहा कि- पिता की उंगली थाम के चले तो रास्ता भी आसान है।
प्रत्येक वर्ष जून का तीसरा रविवार फादर्स डे के रूप में होता सेलिब्रेट
हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इस बार 21 जून को तीसरा रविवार होने की वजह से रविवार को मनाया गया। संयोग से 21 जून को ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और सूर्य ग्रहण भी था। ऐसे में इस बार का फादर्स डे काफी खास था। पिता के प्रति आभार जताने के लिए फादर्स डे भी मनाया जाता है। इस बार कोरोना के संक्रमण की वजह से फादर्स डे सादगीपूर्वक मनाया गया। कुछ ऐसे लोग भी थे, जो इस फादर्स डे पर अपने पिता से दूर थे। लेकिन फादर्स डे पर अपनी फीलिंग जाहिर करने के लिए उन्होंने मोबाइल, इंटरनेट और सोशल मीडिया का सहारा लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/munger/news/the-house-courtyard-echoed-with-the-sweet-sound-of-happy-fathers-day-127434632.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com