Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

शराब कारोबारी पर कार्रवाई करने गई पुलिस पर गोलीबारी, एएसआई और हवलदार जख्मी

जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के बिहटा गांव में मंगलवार की रात अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस पर गांव के असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया। हमला में एक एएसआई एवं हवलदार चालक जख्मी हो गया। पुलिस की जीप भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच गोलीबारी होने की भी सूचना है।

इस घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से पांच लीटर शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इसके अलावा एक खोखा भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार अवैध शराब के खिलाफ पुलिस के समकालीन अभियान के दौरान सूचना मिली थी कि बिहटा गांव में अवैध शराब का धंधा किया जा रहा है। इसके बाद एएसआई बिंदेश्वर पासवान के नेतृत्व में निकली पुलिस की टीम ने बिहटा गांव में छापेमारी अभियान चलाया।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने गंगो मांझी के पुत्र कारु मांझी के घर छापेमारी कर पांच लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया और कारू मांझी को गिरफ्तार कर पुलिस थाना लाने लगी। इससे आक्रोशित असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। इस पथराव के कारण पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त हो गई और एएसआई बिंदेश्वर पासवान और हवलदार चालक नरेश यादव जख्मी हो गए। असामाजिक तत्वों ने पथराव के साथ ही पुलिस पर गोलीबारी भी किया।

छापेमारी कर पांच को किया गया गिरफ्तार

बिहटा गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस पर हमला करने की घटना के बाद बुधवार की अहले सुबह थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने बिहटा गांव में छापेमारी किया। छापेमारी के क्रम में पुलिस ने श्याम मांझी, सूरज मांझी, तनिक मांझी, भोला मांझी और विदेशी मांझी को गिरफ्तार किया है। सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पचेना में दो पक्षों में मारपीट और गोलाबारी

लखीसराय थाना के क्षेत्र के पचेना गांव में बुधवार की अहले सुबह मोबाइल को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी की घटना हुई। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटनास्थल से खोखा भी बरामद होने की सूचना है। घटना की जानकारी मिलने के बाद लखीसराय थाना की पुलिस एसआई देव कुमार के नेतृत्व में गांव पहुंच मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार सकीचन्द यादव के घर पर बुधवार की अहले सुबह करीब ढ़ाई बजे गांव के ही रामशीष यादव, उनका पुत्र सुनील यादव, अनिल यादव और रंजीत यादव ने मोबाइल के विवाद को लेकर आठ राऊंड गोली फायरिंग किया और फरार हो गए। घटना के संबंध में सकिचंद यादव की पत्नी कलेश्वरी देवी ने बताया कि मोबाइल के विवाद में फायरिंग की घटना हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि सकिचंद यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर आरोपित पक्ष ने एफआईआर किया था। इसमें एक व्यक्ति को जेल भी भेजा गया है।

अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी हुई

बिहटा गांव में मंगलवार की रात अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस पर गांव के असामाजिक तत्वों ने गोलीबारी और पथराव कर शराब के साथ पकड़े गए कारू मांझी को छुड़ा लिया। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर पांच लोगाें को गिरफ्तार किया है। - रंजन कुमार, एसडीपीओ, लखीसराय



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police opened fire on liquor businessman, ASI and constable injured


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/lakhisarai/news/police-opened-fire-on-liquor-businessman-asi-and-constable-injured-127445009.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ