Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

कालाबाजारी का 540 बोरा चावल जब्त, ट्रक चालक के साथ मालिक हुआ गिरफ्तार, जेल

बुधवार को थाना क्षेत्र के हलसी-गेरुआ पुरसंडा मार्ग में बहिरामा-सेठना जाने वाले रास्ते के बीच कालाबाजारी के लिए जा रहे पीडीएस के चावल लदे ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है। ट्रक में 504 जूट व प्लास्टिक के बोरा में चावल भरा है।
पुलिस ने ट्रक चालक एवं मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया। ट्रक चालक रामगढ़ थाना क्षेत्र के इंद्रदेव यादव का 22 वर्षीय पुत्र मंतोष कुमार तथा ट्रक मालिक लखीसराय के हसनपुर गांव निवासी स्व. रामाशीष सिंह के पुत्र राजीव रंजन कुमार है। जानकारी पर एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, एसडीपीओ रंजन कुमार हलसी थाना पहुंच कर छानबीन कर ं दोषी पर मामला दर्ज करने का निर्देश दिया। दोेनों गिरफ्तार चालक व मालिक को जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, ट्रक पीडीएस का चावल लेकर लखीसराय से रामगढ़ चौक के लिए निकला। लेकिन वह वहां नहीं जाकर हलसी थाना क्षेत्र के वहिरामा पैक्स गोदाम जा रहा था। सूचना पर हलसी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा, एसआई जंग बहादुर राय, हलसी एमओ विकास कुमार रजक की टीम ने ट्रक का पीछा कर रंगे हाथों चावल से भरा ट्रक को हिरासत में ले लिया। एसडीओ ने बताया कि ट्रक चावल लेकर रामगढ़ चौक प्रखंड स्थित पैक्स गोदाम जाने के लिए निकला था। लेकिन वहां नहीं जाकर वहिरामा पैक्स गोदाम जा रहा था। दोनों प्रखंड के बीच कई राइस मिल है। पीडीएस के चावल को ये लोग रिसर्कुलेट करना चाह रहे थे। पैक्स से राइस मिल और राइस मिल से पैक्स गोदाम ले जाकर चावल की कालाबाजारी करने की योजना थी। हलसी पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
540 bags of black marketing seized, owner arrested along with truck driver, jailed


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/lakhisarai/news/540-bags-of-black-marketing-seized-owner-arrested-along-with-truck-driver-jailed-127445008.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ