
करजा थाना क्षेत्र के जीयन राजपूत द्वार के निकट शनिवार की दोपहर एक छात्रा से बाइक पर सवार दो लुटेरों ने हथियार के बल पर स्कूटी छीनने का प्रयास किया। हालांकि छात्रा हिम्मत दिखाकर लुटेरों से भिड़ गई। छात्रा ने लुटेरों की जमकर पिटाई भी की। हो-हल्ला होने के बाद स्थानीय ग्रामीणाें की भीड़ जुट गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने भी जमकर लुटेरों की धुनाई कर दी। इस दौरान एक लुटेरा भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। मुखिया विकास कुमार सिंह ने इसकी सूचना करजा पुलिस को दी। जहां करजा पुलिस ने भीड़ से बचाकर लुटेरा काे थाने ले गई। छात्रा रानी कुमारी मुजफ्फरपुर से रक्सा स्थित अपने घर जा रही थी, इसी बीच बाइक सवार दो लुटेरों ने हथियार दिखाकर स्कूटी छीनने लगे।
फरार लुटेरे की गिरफ्तारी को छापे
उक्त छात्रा कबड्डी व जूडो-कराटे से जुड़ी हुई है। वह इसका प्रशिक्षण भी ले चुकी है। लुटेरा की पहचान बंगरा पानापुर के मनीष कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि पकड़े गए लुटेरा से पूछताछ की जा रही है। उसकी निशानदेही पर फरार लुटेरे काे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
आमताैर पर लुटेराें का लाेग विराेध नहीं कर पाते हैं। लेकिन, इस छात्रा ने हिम्मत दिखाई ताे लुटेरे पकड़े गए। यह सराहनीय है और आमलाेगाें ने लिए अनुकरणीय भी। -जयंत कांत, एसएसपी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/schoolgirl-clashed-with-robbers-snatching-scooty-handed-over-to-police-after-beating-127431062.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com