Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

दनियावां में तिलक के दिन ही वर निकल गया कोरोना पॉजिटिव, एनएमसीएच में भर्ती

दनियावां के एक घर में तिलक की तैयारी चल रही थी। दर्जनों की संख्या में सगे-संबंधी आए हुए थे, उनके लिए खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही थी। इसी दरम्यान गुरुवार की दोपहर स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि जिस लड़के की तिलक चढ़ने की तैयारी हो रही है वह कोरोना पॉजिटिव है। परिजनों का कहना था कि लड़का डेढ़ माह पहले ही हरियाणा से घर आ चुका था। हालांकि, उसने चार दिन पहले की अपनी जांच का रजिस्ट्रेशन कराया था। पदाधिकारियों के समझाने के बाद परिजन माने और लड़के को इलाज के लिए पटना भेजा गया।

मोकामा के औंटा स्थित एक मोहल्ले से एक 18 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इधर गुरुवार को, पीएमसीएच की एक महिला हेल्थ मैनेजर और एक महिला सफाई कर्मी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा पटना जिला के सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी के अनुसार पटना जिला के विभिन्न इलाकों में कोरोना के छह मरीज पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि, पीएमसीएच की हेल्थ मैनेजर और सफाई कर्मी को इसमें नहीं जोड़ा गया है। इन दोनों के लेकर यह संख्या आठ हो गई। वहीं एम्स में मिले सात संक्रमितों में चार पटना जिले के हैं।

पीएमसीएच की महिला हेल्थ मैनेजर और सफाई कर्मी भी संक्रमित

पीएमसीएच में भर्ती छह मरीजों में 30 साल का हसनचक, 46 साल का आशियाना, 44 साल का पूर्वी लोहानीपुर, 31 साल का योगीपुर, 21 साल (दानापुर) दीघा का रहने वाले एक-एक मरीज शामिल हैं। गांधी मैदान इलाके के बंसल टावर में रहने वाला एक 21 साल का युवक भी कोरोना संक्रमित हुआ है। इसी परिवार के एक बुजुर्ग की मौत बुधवार देर रात कोरोना से हो गई। इसके अलावा, एनएमसीएच में भर्ती झाऊगंज पटना सिटी का एक 40 साल का मरीज भी संक्रमित मिला है।

एम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित में अगमकुआं की 25 व 48 साल की महिलाएं, फुलवारीशरीफ नयाटोला का 42 वर्षीय व्यक्ति, एसके पुरी का एक, पीएमसीएच में काम करने वाली 28 साल की हेल्थ मैनेजर क्लिनिकल पैथोलॉजी में तैनात है। पीएमसीएच के क्लीनिकल पैथोलॉजी में अब तक पांच लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें एक हेल्थ मैनेजर समेत दो टेक्नीशियन और दो स्टाफ हैं। अब तक पीएमसीएच के आठ डॉक्टर भी संक्रमित हो चुके हैं। पीएमसीएच के आइसोलेशन में भर्ती एक किशोर की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यह जहानाबाद का रहने वाला है।

राजधानी एक्सप्रेस का एक टीटीई हुआ काेरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली से बुधवार की सुबह राजेंद्र नगर आई राजधानी एक्सप्रेस के एक टीटीई कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उस टीटीई को बुखार के साथ सर्दी-खांसी की शिकायत पर करबिगहिया स्थित सेंट्रल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। पटना एम्स में काेराेना के 7 नए पाॅजिटिव मरीज भर्ती : पटना एम्स में गुरुवार को काेराेना के सात नए मरीज भर्ती हुए हैं। इनमें फुलवारी समेत पटना के चार और दरभंगा, अरवल व यूपी के आजमगढ़ के एक-एक मरीज हैं। एम्स में कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने यह जानकारी दी।

अशोक नगर 1बी बना कंटेनमेंट जोन
कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर 1बी में कोरोना पॉजेटिव मरीज मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जिला प्रशासन के मुताबिक शुक्रवार की सुबह बांस बल्ला लगाकर सील करने की कार्रवाई होगी। इस इलाके में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक है।

संपर्क में आए छात्रों का लिया सैंपल

नालंदा मेडिकल काॅलेज में बुधवार को फाइनल ईयर के एक छात्र के काेराेना संक्रमित होने के बाद उसके संपर्क में आए छात्रावास में रह रहे 12 मेडिसिन स्टूडेंट्स का सैंपल जांच के लिए लिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona positive turned out on the day of Tilak in Daniwan, admitted to NMCH


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/corona-positive-turned-out-on-the-day-of-tilak-in-daniwan-admitted-to-nmch-127448469.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ