Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पेट्रोल और डीजल के दाम ऐसे ही बढ़ते रहे तो पटना से राज्यभर में जानेवाली बसों के किराए में हो जाएगी 6 से 20% तक की वृद्धि

(आलोक द्विवेदी)पिछले 19 दिनों के अंदर डीजल की कीमत में 10.62 रुपए और पेट्रोल भी 8.66 रुपए महंगा हुआ है। वाहन मालिक प्रदेश के 10 लाख मालवाहक वाहनों के किराए में 1500 से 5500 रुपए की वृद्धि करने की तैयारी कर रहे हैं। जबकि, यात्री किराए में भी 12 से 100 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है। पटना में इस समय पेट्रोल की कीमत 82.91 रुपए प्रति लीटर और डीजल 77 रुपए प्रति लीटर है। बिहार में मालवाहक वाहनों की संख्या लगभग 10 लाख है।

जिसमें छह लाख से अधिक ट्रक हैं। यात्री वाहनों की संख्या 14 लाख है। जिसमें 50 हजार बस, तीन लाख टाटा मैजिक, मेटाडोर सहित दूसरे वाहन हैं। बिहार मोटर्स ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष जगरनाथ सिंह ने बताया कि यात्री किराया बढ़ाने के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से फेडरेशन की बातचीत चल रही है। किराया बढ़ने से रोजमर्रा की आश्वयक वस्तुएं भी महंगी हो जाएंगी।

गिट्‌टी-बालू और सीमेंट की स्थानीय स्तर पर होती है ढुलाई, दामों पर नहीं होगा असर

डीजल-पेट्रोल की वृद्घि का असर गिट्‌टी, बालू ढुलाई वाले वाहनों पर नहीं पड़ेगा। उनका भाड़ा पहले की तरह रहेगा। इस संबंध में बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार का कहना है कि क्षतिग्रस्त पुलों के कारण मालवाहक वाहनों के चालकों को खासी परेशानी हो रही है। गिट्‌टी-बालू की ढुलाई स्थानीय स्तर पर होती है। ऐसे में डीजल के रेट में वृद्धि का असर इन वस्तुओं के ढुलाई और दामों पर नहीं पड़ेगा।

वही पर अनीसाबाद में सीमेंट और छड़ बेचने वाले राजेश कुमार का कहना है कि पहले ही रेट बढ़ चुका है। पहले एक ट्राली में 150 सीमेंट के बोरी की ढुलाई में 8 रुपए प्रति बोरा रेट पड़ता था। अब डेढ़ महीने पहले 150 की जगह 90 बोरा ढुलाई के लिए निर्धारित किया गया है। इससे 8 की जगह अब प्रति बोरा 17 रुपए ढुलाई चार्ज पड़ता है।

  • ओवरलोडिंग की वजह से प्रदेश के अधिकांश पुल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। जिससे गंगा पार करने के लिए वाहनों को कई चक्कर लगाना पड़ रहा है। इस दौरान यदि डीजल के दामों इसी तरह से वृद्धि होती रही, तो माल ढुलाई में 20 फीसदी किराया बढ़ाना मजबूरी है।-राजेश कुमार, महासचिव, बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन
  • ओवरलोडिंग की वजह से प्रदेश के अधिकांश पुल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। जिससे गंगा पार करने के लिए वाहनों को कई चक्कर लगाना पड़ रहा है। इस दौरान यदि डीजल के दामों इसी तरह से वृद्धि होती रही, तो माल ढुलाई में 20 फीसदी किराया बढ़ाना मजबूरी है।-राजेश कुमार, महासचिव, बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If the prices of petrol and diesel keep increasing like this, then the fare of buses going from Patna to the state will increase by 6 to 20%.


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/if-the-prices-of-petrol-and-diesel-keep-increasing-like-this-then-the-fare-of-buses-going-from-patna-to-the-state-will-increase-by-6-to-20-127448470.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ