Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मैं

मैं

विनय मिश्र , इयारी ,देव औरंगावाद 

 

मैं स्वयं का स्वामी हूँ ..
मुझे इतना ज्ञान है ..
हमारे शब्द सब अपने है ..
मेरे मुँह मे मेरी ज़ुबान है .. !
न कोई सिद्ध - न मुनि। ..
न ही मैं कोई अंतर्यामी हूँ ..
पर इतना तय है की --
मै स्वयं का स्वामी हूँ .. !
आँखों के - पन्ने पढ़ने का हुनर ..
हमने भावना से सीखा है ..
कोशिश कीजिये आप भी पढ़ पायेगें ..
किताबों से ज्यादा चेहरो पर लिखा है .. !
बातों के बहाव में ..
विवाद के उन्माद पर ..
बेरहम क्रोध की मरहम -- सांत्वना ..
बमुश्किल चढ़ती है संवाद पर .. !
क्या आप भी --
जगत हित कामी है ..
विचार तो बनता है ..
क्या आप खुद के स्वामी है .. !
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,विनयबुद्धि,,,,,,
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ