Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

8 जून से महावीर मंदिर पटना की नई व्यवस्था

8 जून से महावीर मंदिर पटना  की नई व्यवस्था

 आचार्य श्री किशोर कुणाल ने प्रेस को जारी अपने वक्तव्य में बताया है कि आगामी 8 जून से महावीर मंदिर 78 दिनों की तालाबंदी तालाबंदी के बाद खुल रहा है अगली व्यवस्था तक मंदिर प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक खुला रहेगा पहले यह प्रातः 5:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक मंगलवार को 12:00 बजे तक खुला रहता था महावीर मंदिर सरकारी गाइडलाइन ओं का पूर्णता पालन करने का प्रयास करेगा किंतु भक्तों की भारी भीड़ होने पर पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के बिना संभव नहीं हो पाएगी दूसरी बड़ी समस्या आसपास रहने वाले भिखारियों की है अभी वह लोग ढाई महीने से नहीं हैं उनको मंदिर के पास जितने नहीं देना चाहिए नहीं तो करो ना का संक्रमण भयंकर रूप से बनेगा क्योंकि वे इतने ढीठ होते हैं कि भक्तों का हाथ भी पकड़ लेते हैं उन्हें रोकने के लिए जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी पटना प्रधान निदेशक सामाजिक सुरक्षा कल्याण से अनुरोध किया गया है सार्वजनिक स्थलों पर एकत्र होने के लिए जो भी सरकारी निर्देश हैं उनका पालन किया जाएगा जिसमें सबसे महत्वपूर्ण है भक्तों का मास्क पहनकर आना मंदिर की ओर से सरिता का प्रबंध अनेक स्थलों पर किया गया है सामान्य गाइडलाइन के अलावे महावीर मंदिर भीड़ कम करने के लिए एक नई व्यवस्था कर रहा है जो देश के किसी भी मंदिर में सोचा भी नहीं गया है महावीर मंदिर में मंगलवार और शनिवार को ऑनलाइन सूचना से दर्शन का समय बताया जाएगा बाकी 5 दिन भक्तों से अनुरोध है वे निम्नलिखित व्यवस्था के अनुसार मंदिर में दर्शन के लिए आए अंग्रेजी में 26 अक्षर हैं और प्रथम नाम में जो पहला अक्षर हैं उसके अनुसार निर्धारित दिन को आए जैसे रविवार को वे लोग हैं जिनके नाम अंग्रेजी अल्फाबेट के पांच अक्षर से प्रारंभ होते हैं जैसे A B C D E सोमवार को वे लोग आए हैं जिनके नाम का पहला अक्षर F G H IJ से प्रारंभ होता है बुधवार को वे लोग हैं जिनका नाम का पहला अक्षर K L M N O से प्रारंभ होता है और बृहस्पतिवार को वैसे लोग होगा है जिनके नाम का पहला अक्षर P.Q.R.S.T  से प्रारंभ होता है एवं शुक्रवार को वैसे लोग हैं जिनके नाम का पहला अक्षर Y V W X Y Z के अंतिम क्षणों से प्रारंभ होते हैं इस प्रकार किस वक्त को किस दिन आना है या आसानी से अमर रहेगा प्रथम चार दिन पांच पांच अक्षर और अंतिम दिन आखरी अक्षर से आना है अक्षरों की गिनती नाम के प्रथम अक्षर से मानी जाएगी उपाधि के आधार पर नहीं जैसे किसी का नाम राम सिंह है तो उसका पहला अक्षर और होगा इस नहीं यदि पति पत्नी साथ आते हैं तो पत्नी के नाम का जो पहला अक्षर होगा वही मान्य होगा यदि उनके साथ बच्चे भी आते हैं तो भी वही अक्षर मान्य होगा मंगलवार एवं शनिवार को जो भक्त आएंगे उन्हें MAHAVIRMNDIR.ORG/ONLINEBOOKING पर ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी यह ऑनलाइन बुकिंग दर्शन प्रातः 7:00 से दोपहर 1:00 बजे तथा संध्या 6:00 बजे से 9:00 बजे तक होगी बुकिंग कराते समय आपको आने का प्रस्तावित समीप लाना होगा ताकि एक घंटा आगे पीछे के अंदर बुलाने की चिता की जाएगी इसकी सूचना बुकिंग के 1 घंटे के अंदर दे दे दी जाएगी मंगलवार और शनिवार को ऑनलाइन के अलावा शेष दोपहर 1:00 बजे का है 5 घंटे में भक्तों के लिए समय का निर्धारण निम्न प्रकार से किया गया है नंबर 1 एक से 2 तक प्रथम अक्षर ए बी सीडीई नाम वाले बच्चों के लिए 2 से 3:00 तक दूसरे पांच अक्षर एफ जी एच आई जे वाले आएंगे 3:00 से 4:00 बजे तीसरा समूह के एल एम एन ओ वाले आएंगे 4:00 से 5:00 बजे तक 14 समूह पी क्यू आर एस टी अक्षर से प्रारंभ बताएंगे एवं पांच से 6:00 बजे तक पांच में समूह यू वी डब्ल्यू एक्स वाई जेड से प्रारंभ होने वाले लोग आएंगे क्योंकि अकरम इतना सरल है कि भक्त घर बैठे भी अपने दिन और समय का निर्धारण स्वयं कर सकते हैं उन्हें मंदिर में 7:00 बजे के प्रदर्शन के लिए आना चाहिए तभी पहचान के लिए आधार कार्ड या कोई भी पहचान पत्र लेकर आएं ताकि उनके नाम का सत्यापन हो जाएगा ऑनलाइन बुकिंग वाले को यूनिक कार्ड नंबर मिलेगा उसे लेकर आएं या मोबाइल में उसे दिखाकर प्रवेश करें मंगलवार और शनिवार को समय निर्धारित है इस दिन सुबह 7:00 से रात के 9:00 बजे के बीच दर्शन कर सकते हैं एवं प्रशासन को काफी सुविधा होगीदिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ