
पटना में शनिवार को 23 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। पीएमसीएच के पॉजिटिव चिकित्सक के छह परिजन भी संक्रमित हो गए हैं। उनका परिवार बुद्धा कॉलोनी और मंदिरी इलाके में रहता है। चिकित्सक समेत उनके सभी परिजन को एम्स भेज दिया गया। डॉक्टर के संपर्क आने वाले सभी चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मचारियों की जांच कराई जाएगी। उधर शुक्रवार को पॉजिटिव मिले एक प्रेस फोटोग्राफर के संपर्क में आए 12 लोगों का सैंपल लिया गया है।
सिविल सर्जन डॉ.आरके चौधरी ने बताया कि खुसरूपुर में छह मरीज मिले हैं। सबकी ट्रैवल हिस्ट्री है। पाली का 28 साल युवक व पटना सिटी का 34 साल युवक भी संक्रमित मिला है। 50 साल की एक महिला और 31 साल का एक मरीज मीठापुर का रहने वाला है। तीन मरीज खाजेकलां में संक्रमित मिले हैं।
इनमें एक दो साल का बच्चा, एक आठ साल का किशोर और 36 साल की महिला है। एक युवक खाजेकला का रहने वाला है। मोकामा का एक 28 साल मरीज संक्रमित मिला है। एक बुद्धा कॉलोनी, एक राजेंद्रनगर, एक रूपसपुर का रहने वाला है। पीएमसीएच में शनिवार को 20 मरीज मिले हैं। इनमें छह बुद्धा कॉलोनी, जबकि 14 मधुबनी के हैं।
पटना सिटी में चार पॉजिटिव,इनमें तीन एक ही परिवार के
पटना सिटी में शनिवार को चार नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। शखाजेकलां के टेढ़ी घाट के एक ही परिवार के तीन लोगों की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इनमें 8 साल की बच्ची, 36 साल की महिला और 2 साल का बच्चा शामिल है। इस परिवार के तीन लोग पहले से संक्रमित हैं। दूसरी ओर बेलबरगंज मोहल्ले की एक 34 वर्षीया महिला भी कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है।
धनरुआ में आरपीएफ जवान संक्रमित, गांव को किया सील
थाना क्षेत्र के एक गांव में दिल्ली से आए 28 साल के युवक की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव अाई है। अभी वह अपने घर में था। जिले की टीम द्वारा इलाके से कई लोगों का सैंपल ले जाया गया था, जिसमें उसकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। उसे बाढ़ के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाएगा। उधर धनरुआ के कोसुत गांव निवासी आरपीएफ का 35 वर्षीय एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
इसे लेकर शनिवार को पूरे गांव को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर गांव को सील कर दिया गया। पॉजिटिव जवान को फिलहाल एम्स पटना के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इस बाबत धनरुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि कोसुत का रहने वाला आरपीएफ का जवान बीते 11 जून को अपने घर आया था।
मरीज की मौत के मामले की जांच के लिए कमेटी
एनएमसीएच में शुक्रवार को एक काेराेना मरीज को वार्ड में शिफ्ट करने के दौरान स्ट्रैचर नहीं मिलने और पैदल जाने के दाैरान गिरने से मौत के मामले की जांच के लिए शनिवार को जांच कमेटी का गठन अस्पताल प्रशासन ने किया है। सारण निवासी 58 वर्षीय मरीज की मौत हाे गई थी। अधीक्षक डाॅ. निर्मल कुमार सिन्हा ने बताया कि कमेटी काे जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, एनएमसीएच से शनिवार को एक कोरोना पॉजिटिव को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई। स्वस्थ मरीज हाजीपुर की 30 साल की सुनीता देवी है। अबतक यहां से 285 मरीज ठीक हाेकर घर जा चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/6-relatives-of-pmch-positive-doctors-also-infected-6-patients-also-found-in-buddha-colony-127431799.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com