Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मुरार फीडर से 3 दिन होगी बिजली कटौती हाईटेंशन तार बदलने का चल रहा है कार्य

चौगाई प्रखंड के मुरार फीटर से बिजली कटौती लगातार तीन दिनों तक चलती रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए एसडीओ मोहम्मद अब्बास ने बताया कि 33000 का तार जर्जर होने के चलते जर्जर तारों का मेंटेनेंस कार्य चल रहा है। जिसके चलते यह कटौती अगले 3 दिनों तक जारी रह सकती है। यह कटौती प्रत्येक दिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि मौसम साफ होने के कारण इन जर्जर हुए तारों को बदलने का कार्य किया जा रहा है।

थोड़े से हवा और तूफान में ही तार टूटने की शिकायत मिल जाती थी। अब इसको सुधारने का काम शुरू कर दिया गया है।ताकि हवा और तूफान में भी यह तार ठीक से कार्य करते रहें। इस सुधार के बाद इस फीडर के द्वारा लगभग दर्जनों गांव को सुचारू रूप से बिजली मिलती रहेगी। उन्होंने बताया कि जब भी हवा आता था या बारिश होती थी।कहीं ना कहीं तार टूटने की शिकायत मिलती रहती है। जिसके चलते 24 से 48 घंटे तक बिजली बाधित रहती है।

इसी सोच के साथ इन जर्जर तारों को बदलने का कार्य लगातार चल रहा है। जर्जर तार को बदलने के अलावे कहीं-कहीं तार लूज होने की शिकायत मिली थी। वहां पर पोल लगाने का भी कार्य चल रहा है। जिसके चलते अगले 3 दिनों तक उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही साथ पोल और तार को सुदृढ़ करने से बिजली विभाग के राजस्व में भी इजाफा होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3 days power cut from Murar feeder, work is going on to replace high tension wire


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/chaungai/news/3-days-power-cut-from-murar-feeder-work-is-going-on-to-replace-high-tension-wire-127397470.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ