Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मगध के 384 शिक्षकों को मिला ग्रेड पे का प्रोमोशन, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने जारी किया निर्देश

राज्य वेतन आयोग की अनुशंसा के आलोक में मगध प्रमंडल के राजकीयकृत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 384 शिक्षकों को एमएसीपी (मॉडिफाइड एश्योर्ड कॅरियर प्रोगेशन) के तहत ग्रेड पे में प्रोमोशन मिला है।
इसमें गया जिले के 32 हेडमास्टर, 277 सहायक शिक्षक, जहानाबाद जिले के दस और नवादा जिले के 165 समेत 384 शिक्षक शामिल हैं। संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों के माध्यम से प्राप्त सभी आवश्यक कागजात, अग्रसारण आवेदन पत्र और उनके द्वारा प्रस्तुत वांछित अभिलेखों की जांच के बाद गठित प्रमंडलीय प्रोन्नति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया था। इसमें कार्यरत, सेवानिवृत व मृत हेडमास्टर जो सहायक शिक्षक के रूप में नियमानुसार 10 साल और 20 साल की सेवा पूरी की है। उन्हें शर्ताें के अधीन प्रथम और द्वितीय वित्तीय उन्नयन का लाभ मिलेगा। क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कामेश्वर कमती ने संबंधित डीईओ को निर्देश जारी किए हैं।
प्रथम उन्नयन के तहत 4800 और द्वितीय में मिलेगा 5400 का ग्रेड पे
विभागीय प्रावधान के मुताबिक एमएसीपी एक जनवरी 2009 से प्रभावी है। प्रथम उन्नयन के तहत 4800 और द्वितीय में 5400 का ग्रेड पे मिलेगा। वेतन निकासी के पूर्व प्रथम एवं द्वितीय वित्तीय उन्नयन का वेतनमान का सत्यापन संबंधित लेखा पदाधिकारी के द्वारा किए जाने के बाद सभी शिक्षकों को देय होगा। वेतन का निर्धारण वित्त विभाग के द्वारा निर्गत नियमावली के आलोक में किया जाएगा।

अनुमोदन के क्रम में यदि किसी प्रकार का वेतन निर्धारण में त्रुटि या परिवर्तन होता है तो अधिक भुगतान की गई राशि की वसूली शिक्षक से एकमुश्त कर ली जाएगी। मृत शिक्षकों के मामले में उनके उत्तराधिकारी को वित्तीय उन्नयन का लाभ मिलेगा और अधिक निकासी सामने आने पर उनके आश्रित के पेंशन/पारिवारिक पेंशन और चल व अचल संपत्ति से वसूलनीय होगी।
इन हेडमास्टरों का स्वीकृत हुआहै वित्तीय उन्नयन
ब्रजभूषण सिंह चौहान, रामलखन प्रसाद, कपिलदेव प्रसाद सिन्हा, रामनंदन प्रसाद सिंह, रविंद्र कुमार, विजय कुमार, चंद्रदीप सिंह, सीताराम यादव, भगवान प्रसाद शर्मा, मालती कुमारी, रामजी प्रसाद सिंह, निर्मल शर्मा, विजय कुमार सिन्हा, रेणु जायसवाल, विमल कुमार आर्य, चंदन कुमारी, श्याम बिहारी प्रसाद, रामचंद्र सिंह, मो. कमरुद्दीन अंसारी, बैजनाथ प्रसाद, रामाधार सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, विष्णुदेव सिंह, डॉ. विजया, मिथिलेश पांडे, रामनरेश सिंह, विजय बहादुर सिंह, कांता कुमारी, रविंद्र सिंह, त्रिवेणी सिंह, डॉ. विजय कुमार पाल और रामसुंदर प्रसाद सिंह हेडमास्टर व सेवानिवृत हेडमास्टरों को वित्तीय उन्नयन का लाभ मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
384 teachers of Magadh get promotion of grade pay, directive issued by Deputy Director of Regional Education


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/gaya/news/384-teachers-of-magadh-get-promotion-of-grade-pay-directive-issued-by-deputy-director-of-regional-education-127397301.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ