
राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। शनिवार को एक दिन में अभी तक का सबसे अधिक नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह संख्या पहली बार 300 के आंकड़ा को पार किया है। पटना में 29 समेत कुल 301 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8979 हो गई है। लेकिन खुशी की बात यह है कि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 78 फीसदी है।
पिछले 24 घंटे में राज्य के लैब में कुल 8742 सैंपल की जांच हुई है और इसे बढकर 11 हजार करने का लक्ष्य है। लैब में करीब 27 हजार सैंपल जांच के लिए पेंडिंग है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 261 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुई हैं। इस तरह अभी तक ठीक हुए संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6930 हो गई है। यह कुल संक्रमित का 78 फीसदी है। जबकि राष्ट्रीय औसत 58 फीसदी है।
पीएमसीएच में आठ डॉक्टर समेत 21 संक्रमित, किसी की चेन का पता नहीं
पीएमसीएच के 8 डॉक्टर और 5 नर्स समेत 21 कर्मचारी अब तक संक्रमित हाे चुके हैं। यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार काे भी नर्स समेत तीन कर्मी पाॅजिटिव पाए गए हैं। लेकिन अभी तक किसी के संक्रमण चेन का पता नहीं चल पाया है। इसलिए यह और चिंता का विषय बनते जा रहा है। कोई कहता है ओपीडी से संक्रमण फैल रहा तो कोई कुछ कयास लगा रहा है। अस्पताल के अधिकांश डॉक्टर चाहते हैं कि ओपीडी का रजिस्ट्रेशन सीमित कर देना चाहिए। जिससे भीड़ नहीं लगे।
अपार्टमेंट को सील कर प्रशासन भूल गया, बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ी, माैत
मंदिरी स्थित पुष्पांजलि अपार्टमेंट को सील करने के बाद प्रशासन इसे भूल गया। शुक्रवार की देर रात इस अपार्टमेंट में रहने वाले 82 साल के बुजुर्ग जेएन अग्रवाल की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें डॉक्टर के पास ले जाना चाह रहे था पर मेन गेट ही सील था। दरअसल 5 जून को बांस-घाट स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनके रिश्तेदार इसी अपार्टमेंट में रहते हैं। इसलिए अपार्टमेंट सील था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/bihar-including-29-in-patna-has-301-positives-in-a-single-day-8979-infected-so-far-6930-cured-127455118.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com