
जिले में गुरुवार को कोरोना के 58 पॉजिटिव केस मिलने से प्रशासन एवं ग्रामीणों में खलबली मच गई है। मेडिकल टीम ने संक्रमितों को जांच के लिए सीवान भेज दिया। 37 मामले केवल बसंतपुर के ही हैं। एक दिन में 37 केस मिलने से लोगों में सनसनी है। मालूम हो कि 8 जून को प्रखंड के लहेजी उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में सीवान तथा बसंतपुर की मेडिकल टीम द्वारा 160 प्रवासियों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 25 सैंपलों की जांच सीवान में ही की गई। इसमें बुधवार को एक पॉजिटिव मिला था।
वहीं पटना में जांच के लिए 135 सैंपल भेजे गए थे। गुरुवार को 37 पॉजिटिव केस की रिपोर्ट आई है। इसके अलावा बड़हरिया में चार, नौतन में दो और दरौंदा के एक, सिसवन में एक, आंदर में चार, गोरेयाकोठी में सात और भंटापोखर व रामापली में एक-एक प्रवासी में भी कोरोना का संक्रमण है। इसके पहले बसंतपुर में 24 पॉजिटिव पाए गए थे, सभी पॉजिटिव केस महाराष्ट्र, बेंगलुरु, हरिद्वार, सूरत और दिल्ली से आनेवाले प्रवासियों के हैं।
गुरुवार की दोपहर सीवान से दो एंबुलेंस आया से सबको सीवान भेजा गया। 37 नए केस में रामपुर के 5, कुमकुमपुर 1, मोलनापुर 11, बरवांकला 2, लहेजी 3, बसंतपुर 6, शहरकोला 2, सरेयां श्रीकांत 1, बसांव 3, मठिया 1, और सेरिया के 2 लोग शामिल हैं।
10 जून को आई जांच रिपोर्ट में बड़हरिया के तीन पॉजिटिव
10 जून की रात में सैंपल जांच में जो रिपोर्ट पॉजिटिव की आई है उनमें तीनों मरीज बड़हरिया के हैं। इनकी जांच के लिए 7 जून को सैंपल लिए गए थे। इसी प्रकार 8 जून को जो सैंपल लिये गए उनमें 40 लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिले। इन 40 कोरोना पॉजिटिव मामलों में 37 बसंतपुर के और 2 केस नौतन और एक मामला दरौंदा का सामने आया है।
गुठनी से लिए गए 25 सैंपल
जिले के गुठनी प्रखंड जाकर लैब टेक्निशियत की टीम ने 25 संदिग्धों के सैंपल लिए। इस सैम्पल की जांच सदर अस्पताल स्थित टू नेट मशीन से की जाएगी। गुरुवार को फिर आरएमआई भेजने के लिए सैंपल नहीं लिया गया। इस तरह जून माह में चार दिन सैम्पल लेने का काम नहीं हुआ है। इधर, दयानंद आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन केन्द्र में भर्ती कोराना पॉजिटिव 31 मरीजों के सैम्पल लेकर आरएमआई पटना भेजा गया है। इसमें से जिस मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आएगी उसे होम क्वारेंटाइन के लिए घर भेज दिया जाएगा।
बसंतपुर थाना परिसर को किया गया सेनेटाइज
फौजी चंदन प्रसाद सह अध्यक्ष आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्थान के मार्गदर्शन पर संस्थान के सचिव बालेश्वर राय के नेतृत्व में वैश्विक कोरोना महामारी को देखते हुए अलग-अलग पंचायतों में डीएस 2 केमिकल का छिड़काव कराया जा रहा है। इसी कड़ी में संस्थान द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइट का घोल तैयार कर मैनुअल व ऑटोमैटिक स्प्रेयर मशीन से पूरे बसंतपुर थाना परिसर को सेनेटाइज किया गया। संस्थान द्वारा जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री वितरण के आलावा कुमकुमपुर पंचायत व बसंतपुर पंचायत के सभी गांवों को सेनिटाइज किया गया है। थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने कहा कि इससे संक्रमण रोकने में मदद मिलेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/siwan/news/after-receiving-58-new-cases-in-24-hours-the-figure-of-227-patients-37-positive-in-basantpur-127398819.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com