Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

तीन वित्तीय वर्षों में 181 लाभुकाें काे जमीन का एनअाेसी नहीं मिलने से नहीं बन सका मकान

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भूमिहीन लाभुकों को जमीन का एनओसी नहीं मिलने की वजह से अब तक उनका आवास नहीं बन पाया है। इस मामले में अंचलाधिकारी भी रुचि नहीं ले रहे हैं।जिसके वजह से भूमिहीन परिवारों का आवास नहीं बन पा रहा है।

पिछले तीन वित्तीय वर्षों में योजना के तहत जिले में 181 भूमिहीन परिवारों को चिन्हित किया जा चुका है।जिला स्तर से कई बार अंचलाधिकारियों को निर्देशित किए जाने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित भूमिहीन परिवारों को अब तक जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं कराई जा सकी है।बता दें कि भूमिहीन परिवारों को पीएम आवास के किस्त के अलावे भूमि खरीदने के लिए मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना के तहत 60 हजार दिए जाते हैं। वित्तीय वर्ष 2016-17 और 2017-18 में 137 भूमिहीन परिवारों को चिन्हित किया गया है।

जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं
जिन्हें आवास बनाने हेतु जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं कराई गई है। जबकि वित्तीय वर्ष 2019- 20 में 45 भूमिहीन लाभुकों को चिन्हित किया गया है। जिन्हें अब तक संबंधित प्रखंड के अंचलाधिकारी द्वारा जमीन हेतु एनओसी प्रदान नहीं किया गया है।

आवेदक को देना होगा शपथ पत्र
प्रतीक्षा सूची के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और अति पिछड़ा वर्ग के चिन्हित परिवारों को रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे।सहायता राशि लाभुकों के बैंक खाते में दी जाएगी। इसके अलावा जमीन खरीदने के लिए अलग से 60 हजार रुपए मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना के अंतर्गत दिया जाएगा।जमीन खरीद के लिए जो सहायता राशि दी जाएगी उसमें आवेदक को शपथ पत्र भी देना होगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी से यह प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे कि लाभुकों पहले सरकार से किसी योजना के तहत आवास भूमि उपलब्ध नहीं कराई गई है। सभी जांच पड़ताल पूरी करते हुए भूमिहीन लाभुकों को जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In the three financial years, 181 beneficiaries could not build their house due to non-payment of NSA


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/kaimur/news/in-the-three-financial-years-181-beneficiaries-could-not-build-their-house-due-to-non-payment-of-nsa-127407909.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ