
जल संसाधन विभाग ने बाढ़ के पूर्व तटबंधों को दुरुस्त करने की अवधि एक बार फिर से बढ़ाकर इसे 15 जून कर दिया है। हालांकि विभाग का दावा है सारी योजनाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। महज कुछ योजनाओं को ही अंतिम रुप दिया जाना है। लिहाजा उन्हें दो-चार दिनों की मोहलत दी गयी है। विभाग के अनुसार सारे संवेदनशील कार्य समय पर पूरे हो चुके हैं। जल संसाधन विभाग ने इस वर्ष 120 संवेदनशीन स्थानों की पहचान कर उनकी मरम्मत पर काम शुरु किया था। इसके लिए 606 करोड़ की मंजूरी दी है। इसमें तटबंधों को सुदृढ़ बनाने, उन्हें ऊंचा करने और पिछले साल हुए कटाव को दुरुस्त करना है। इसके अलावा तटबंधों में रिसाव पर भी नजर रखना है।
विभाग ने बाढ़ पूर्व योजनाओं को पूरा करने के लिए व्यापक कार्य योजना बनायी और सारे कार्यों को 15 मई तक हर हाल में दुरुस्त करने का निर्देश इंजीनियरों को दिया गया। काम शुरु भी हुआ, लेकिन कोरोना संकट के कारण लगे लॉकडाउन से सारे कार्य अचानक ठप हो गए और उन्हें रोक देना पड़ा। बाढ़ पूर्व कार्यों की सामग्री राज्य के बाहर से आते हैं, लिहाजा कोई काम चाहकर भी नहीं किया जा सका। लॉकडाउन खुलने के बाद युद्धस्तर पर काम शुरु किया गया। हालांकि विभाग ने इसके बाद काम खत्म करने की अवधि पहले 31 मई तक और फिर 10 जून तक बढ़ा दिया। इस दौरान सारे कार्य समाप्त होने का दावा किया गया।
पिछले साल के आधार बनी था योजना
जल संसाधन विभाग ने पिछले वर्ष के बाढ़ को देखते हुए ही इस साल संवेदनशील स्थानों की पहचान की थी। गत वर्ष नदियों ने इस स्थानों पर खूब तबाही मचायी थी। कई स्थानों पर तटबंध में कटाव हुआ था। इन्हीं को ध्यान में रखकर इस साल की योजना को मंजूरी दी गयी। इसमें नेपाल प्रक्षेत्र में भी कोसी और गंडक नदी पर कराए जाने वाले 21 योजनाएं भी शामिल की गयी थी।
इस साल मेन्टेनेंस के लिए भी बनी थी योजना
इन योजनाओं के साथ ही विभाग ने तटबंधों के मेन्टेनेंस के लिए अलग से कार्ययोजना बनायी है। इसके लिए 202.6 करोड़ स्वीकृत किये गये हैं। इसमें बाढ़ संघर्षात्मक कार्य, सामग्री का भंडारण, स्लूईस गेटों की मरम्मत शामिल है। इस साल विभाग तटबंधों की निगरानी में होमगार्ड के साथ-साथ दैनिक मजदूरों की भी मदद लेगा। इस क्रम में कटाव निरोधक कार्यों का पर्यवेक्षण के लिए विशेष जांच दल बनाए जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/now-the-embankment-will-be-fixed-by-15-instructions-to-finish-the-work-before-the-monsoon-127395103.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com