Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

कैमूर में फिर मिले 10पॉजिटिव, संख्या 126; 72 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे चुके है

कैमूर जिले में रामपुर और चैनपुर इलाके से फिर 10 कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले हैं। इस तरह से अब जिले में कुल मरीजों की संख्या 126 पहुंच गई है। इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार तिवारी ने की है। पॉज़िटिव मिले सभी मरीज प्रवासी बताए गए हैं जो बाईट दिनों गैर प्रान्तों से आये हैं। पॉजिटिव आये सभी मरीजों चैनपुर और रामपुर क्षेत्र में ही क्वारेंटाइन किए गए हैं। दरअसल बीते मंगलवार देर शाम आई रिपोर्ट में जिले के रामपुर प्रखंड क्षेत्र के 3 प्रवासी कोरोनावायरस एक्टिव आए हैं जबकि बुधवार शाम आई रिपोर्ट में चैनपुर प्रखंड इलाके के 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

स्वास्थ्य महकमा से मिली अब तक कुल 126 संक्रमित होने से स्वस्थ होकर 72 कोरोना मरीज घर लौटे चुके हैं। इन सभी को होम क्वॉरेंटाइन रहने की नसीहत दी गई है। इस तरह से जिले में अब संक्रमितों की संख्या 54 हो गई है। इसी 54 में गैर प्रान्तों से लौटे रामपुर व चैनपुर इलाके के 10 लोग पॉज़िटिव आए हैं। सोमवार देर रात आई रिपोर्ट में दुर्गावती में दो महिला व पुरुष समेत8पॉज़िटिव जबकि चांद इलाके के भी तीन लोग पॉज़िटिव आए थे। दुर्गावती इलाके की दो फ़ीमेल में एक17जबकि दूसरी35के अलावे 6पुरुषों में 31,18,24,21,34और29उम्र के हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/bhabhua/news/10-positives-again-found-in-kaimur-no-126-72-corona-patients-have-returned-home-after-recovering-127397568.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ