सड़क निर्माण का कार्य प्रारम्भ

सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया

हमारे संवाददाता अविनाश कुमार की खास रिपोर्ट
डॉ रामानंद यादव,विधायक फतुहा---पी,डब्ल्यू, डीविभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़क मौजीपुर से दौलतपुर4किलोमीटर सड़क जिसकी लागत लगभग छह करोड़ है, आज स्थानीय विधायक डॉ, रामानंद यादव ने कार्यारम्भ का उद्घाटन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये उद्घाटन किया, उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण से कई गाँवों को लाभ मिलेगी साथ ही कहा कि फतुहा वासियों को पटना जाने आने में पाँच किलोमीटर दूरी कम होने से समय की बचत होगी, आजादी के बाद यह पहली सड़क बन रही है जो काफी महत्वपूर्ण है, उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता के आग्रह पर नगरपरिषद अंतर्गत स्थित उच्च विद्यालय जो बर्तमान में कोरोनटाइन केंद्र बनाई गई है जो प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार है उसका निरीक्षण भी किया और स्थानीय पदाधिकारी को उचित और आवश्यक प्रबन्ध का निर्देश दिया, केंद्र में ठहराए गये अप्रवासी मजदूरों द्वारा कुव्यवस्था के विरोध में विधायक को बताया गया, साथ ही उपस्थित गणमान्य नागरिक द्वारा बताया गया कि शहर के बीचोबीच बनाया गया कोरोनटाइन केंद्र को यहाँ से हटाया जाय, स्थानीय विधायक के आने की खबर सुनकर लक्की बिस्कुट मजदूर यूनियन के महासचिव अपने शिष्टमंडल के साथ अपनी समस्या को बताया और कहा कि बाँकाघाट स्थित लक्की बिस्कुट कम्पनी के मालिक द्वारिकानाथ बडेडिया द्वारा बहाना बनाकर मजदूरों को निकाला जा रहा है और लाभ में चल रहे कम्पनी को घाटे में बताकर मजदूरों को हटाने की साजिश कर रही है और महीनों से कर्मचारियों से काम नहीं लिया जा रहा है, कम्पनी में मालिक ने मुख्य गेट पर ताला लगा दिया है, इसपर स्थानीय विधायक ने मदद करने का आश्वाशन दिया और मजदूर यूनियन के नेता को मिलने के लिए अपने आवास पर बुलाया है, विधायक ने कहा कि हम अपने क्षेत्र के विकास में कोताही बर्दास्त नहीं करेंगें, मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता के अलाबे मजदूर यूनियन के महासचिव शिवपूजन सिंह, कैलाश प्रसाद सिंह, रणजीत कुमार कमलेश कुमार उपस्थित थे, राजद महासचिव श्यामनंदन कुमार नीरज कुमार, लाला यादव, पंकज यादव आदि उपस्थित थे
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ