इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के द्वारा जरूरतमंदों को खाता से रुपया निकालने के लिए शिविर का आयोजन किया गया |
खुसरूपुर से कन्हैया पांडेय की खास रिपोर्ट
खुसरूपुर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के द्वारा बुधवार को गनीचक(खुसरूपुर) में शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगों के खाते से रुपया निकालकर राहत प्रदान किया।बैंक और सीएसपी के बाहर लाइन में लगे लोगों को इससे काफी सहूलियत मिली।डाक विभाग की इस पहल से वैसे लोग वंचित रह गए जिनके खाता आधार से लिंक नही था।केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की पहल से डाक विभाग के लोग गांव गांव जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं।डाक विभाग के अधीक्षक अमरेंद्र कुमार और सहायक डाक अधीक्षक किशोर कुमार स्वयं इन कार्यों का पर्यवेक्षण कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर डाक अधीक्षक अमरेंद्र कुमार ने बताया है कि खुसरूपुर क्षेत्र में
बैंक शाखा एवं सीएसपी पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बुधवार को खुसरूपुर रेलवे गुमटी के पास शिव मंदिर स्थित सामुदायिक भवन में डाक विभाग की ओर से किसी भी बैंक के आधार लिंक्ड खाताधारकों को निकासी की सुविधा प्रदान किया जाएगा।डाक अधीक्षक अमरेंद्र कुमार एवं सहायक डाक अधीक्षक किशोर कुमार ने बताया कि इस व्यवस्था से जहां बैंकों/सीएसपी की भीड़ में कमी होगी वहीं खाताधारकों को सुविधा मिलेगी।उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद जी के द्वारा लोगों को विशेष सुविधा देने का निर्देश प्राप्त है।
बैंक शाखा एवं सीएसपी पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बुधवार को खुसरूपुर रेलवे गुमटी के पास शिव मंदिर स्थित सामुदायिक भवन में डाक विभाग की ओर से किसी भी बैंक के आधार लिंक्ड खाताधारकों को निकासी की सुविधा प्रदान किया जाएगा।डाक अधीक्षक अमरेंद्र कुमार एवं सहायक डाक अधीक्षक किशोर कुमार ने बताया कि इस व्यवस्था से जहां बैंकों/सीएसपी की भीड़ में कमी होगी वहीं खाताधारकों को सुविधा मिलेगी।उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद जी के द्वारा लोगों को विशेष सुविधा देने का निर्देश प्राप्त है।
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com