आइसुलेशन वार्ड से 21 लोगो को किया गया विदाई
हमारे संवाददाता अविनाश कुमार की रिपोर्ट
खुशरूपुर प्रखंड के बैकटपुर मध्य विद्यालय आइसुलेशन वार्ड में 14 दिनों से गाजीपुर से आ रहे 21 मजदूरों को आज चौदह दिन पूरा हो गया खुसरूपुर अस्पताल के द्वारा सभी मजदूरों को स्वास्थ्य प्रमाण पत्र निर्गत किया गया इस अवसर पर खुसरूपुर अस्पताल के 3 कर्मी पूर्व सरपंच विनोद कुमार मंटू यादव दो सुरक्षा गाड उपस्थित थे आप सभी लोगों को मालूम है कि 21 मजदूरों का आज 15 दिन से भोजन का जिम्मेवारी पूर्व सरपंच विनोद कुमार जी एवं जन वितरण प्रणाली के विक्रेता मंटू यादव दोनों ग्राम पंचायत बैकटपुर के द्वारा खाने-पीने का जिम्मेवारी लिया गया और हम लोगों ने इसे बखूबी निभाए वही आज अंतिम दिन पंचायत के मुखिया कुमार विंदेश्वर सिंह ने सभी लोगो को अंग बस्त्र के साथ विदाई किया गया सभी मजदूरों ने धन्यवाद भी देते हुए कहा कि धन्यवाद बैकठपुर की जनता एवम प्रतिनधि एवं जन वितरण प्रणाली जो की कोरोनटाइन में चौदह दिन तक रहने खाने की व्यवस्था किया ।
मुखिया द्वारा करवाया जा रहा सेनेटाइजर बड़ी संख्या में बना रहे है मास्क,
खुशरूपुर प्रखंड के बैकठपुर पंचायत में संक्रमण रोग को लेकर सेनेटाइजर करवाया गया साथ ही साथ कोरोनटाइन की व्यवस्था भी किया गया जिसमें खाने की व्यवस्था बैकठपुर पंचायत के मुखिया कुमार विंदेश्वर सिंह पीडिस दुकानदार विनोद कुमार मंटू यादव के द्वारा किया गया साथ ही साथ पंचायत में मास्क का भी वितरण किया गया है गरीब लोगों को राशन वितरण किया गया मजदूर राहगीरों को भोजन की व्यवस्था में भी अहम भूमिका विजय तिवारी विनोद कुमार पीडियस दुकानदार सुरेंद्र पासवान पूर्व मुखिया ने पूर्ण सहयोग किया।
अभी और मास्क का वितरण किया जाएगा मास्क अभी बड़ी मात्रा में बनवाया जा रहा जिसको तैयार किरण कुमारी ए एन एम सिमा कुमारी पूर्व सरपंच मीना कुमारी उषा कुमारी जी के द्वारा तैयार किया जा रहा है इनलोगो के द्वारा घर घर मे जाकर बाटा जाएगा मास्क साथ ही साथ आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा कुमार विंदेश्वर सिंह के नृत्यत्व में पंचायत में कैम्प लगाया जाएगा यह एक हेमियोपैथिक दवाई का वितरण होगा जो कि 3 दिन तक
लगातार प्रयोग करने के बाद 3 महीना तक किसी भी विमारी से ग्रसित नही होंगे यह मुखिया जी ने बहुत ही बड़ी गांव के लोगो के लिए अहम भूमिका निभा रहे है मौके पर मंटू यादव दयाराम पासवान शिवकुमार पासवान उपस्थित थे