प्रधान मंत्री गरीब कल्याण (अन्न) योजना (PMGKAY)-भारतीय खाद्य निगम से राज्यों द्वारा खाद्यान्न
उठाव की स्थिति:
कोविद-19 महामारी के कारण चल रहे संकट के दौरान, भारत
सरकार के द्वारा महत्वपूर्ण घोषणाओं में से एक प्रधान मंत्री गरीब कल्याण (अन्न) योजना (PMGKAY) है, जिसके माध्यम से देश भर के करीब 80 करोड़ प्रभावित आबादी को माह अप्रैल, मई औऱ जून, 2020 में निःशुल्क खाद्यान्न मुहैया
कराया जाना शामिल है। श्री डी.वी. प्रसाद, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, भारतीय खाद्य निगम
ने बताया कि इस योजना के तहत लगभग 120 लाख मीट्रिक टन (LMT) खाद्यान्न आवंटित किया गया है जिसकी लागत रू. 46,000
करोड़ है जिसका सम्पूर्ण खर्च भारत सरकार वहन कर रही है एवं दिनांक 12.05.2020 तक
79.74 लाख मीट्रिक टन (LMT) खाद्यान्न का उठाव
संपन्न हो चुका है|
बिहार के संबंध में PMGKAY योजना के तहत खाद्यान्न उठाव की स्थिति
बिहार राज्य के 8.64 करोड़ लाभार्थियों में
वितरण के लिए PMGKAY के तहत अप्रैल से जून,
2020 महीनों के लिए 12.96 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का आवंटन किया
गया है जिसकी लागत लगभग रू 5057 करोड़ है। इस
योजना के तहत बिहार सरकार ने दिनांक13.05.2020 तक 7.23 लाख मी.टन खाद्यान्न का उठाव कर
चुकी है जिसकी लागत रू. 2819 करोड़ है। इसके अलावा
इस अवधि के दौरानबिहार सरकार द्वारा एनएफएसए स्कीम (NFSA)के तहत 10.69 लाख
मीट्रिक टन खाद्यान्न का उठाव किया जा चुका है।
इस लॉकडाउन अवधिमें दिनांक 24.03.2020 से 13.05.2020 तक 344 मालवाहक रेल के द्वारा 9.3 लाख मीट्रिक टन
खाद्यान जिसमे 6.65 लाख मीट्रिक टन चावल एवं 2.65 लाख मीट्रिक टन गेहू भारतीय खाद्य निगम, बिहार क्षेत्र ने पंजाब, हरियाणा, ओडिशा एवं छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से मंगाया है जिसका वितरण बिहार सरकार
द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किया जा रहा है।
भारतीय खाद्य निगम, बिहार क्षेत्र के महाप्रबंधक (क्षेत्र) श्री संदीप कुमार पाण्डेय ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम, बिहार क्षेत्र के गोदामों मेंगेहूं एवं चावल की कोई कमी नहीं है एवं बिहार
राज्य में विभिन्न योजनाओं में वितरण हेतुपर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध है|
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com