कर्जा भरेंगे हम!
-------------------
बुलेट ट्रेन पर तुम चलोगे,
कर्जा भरेंगे हम-
बोलो हर हर बम।
जर्जर यहाँ पटरियाँ सारी,
खुलेआम हैं मौत हमारी।
बचे रहोगे केवल तुमसब,
मरते रहेंगे हम-
बोलो हर हर बम।
आत्म-हनन करते किसान हैं,
भारत माता की जो शान हैं।
पर तेरी नजरों में उनकी
कीमत शायद कम-
बोलो हर हर बम।
'सबका विकास और सबका साथ',
सुन सत्ता दे दी तेरे हाथ।
पर कुछ लोगों की ही चिन्ता,
करते तुम हरदम-
बोलो हर हर बम।
लाख पन्द्रह की बातें छोड़ो,
साँसों की डोरी मत तोड़ो।
कबतक हम निर्धन रक्खेंगे,
बोलो तुम संयम-
बोलो हर हर बम।
'कर्जा लेकर घी पीयेंगे',
ऐसे हम कबतक जीयेंगे!
सिर पर सवार हो जायेगा,
यह कर्जा बनकर यम-
बोलो हर हर बम।
-मिथिलेश कुमार मिश्र 'दर्द'
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com