
हिंदु जनजागृती समिती के राष्ट्रीय प्रवक्ता, श्री. रमेश शिंदे ने बताया कि कोरोना विषाणु के कारण अभीतक विश्वस्तरपर 47 हजार से भी अधिक लोगों की मृत्यु, तो 9 लाख 40 हजार से भी अधिक लोग संक्रमित हुए हैं । भारत में यह महामारी न फैले; इसके लिए सरकार ने ‘जनता कर्फ्यू’, जमाबंदी, ‘लॉकडाऊन’, संचारबंदी आदि विविध उपाय कर देशभर के सभी धार्मिक स्थल भी बंद किए हैं; परंतु ऐसा होते हुए भी आज देशभर की अनेक मस्जिदों, सभागृहों और इमारतों के टेरेस जैसे स्थानोंपर सरकारी आदेश को पैरोंतले रौंदकर बडी संख्या में एकत्रित होकर नमाज पढने की घटनाएं सोशल मीडिया से उजागर हो रही हैं । ‘टिकटॉक’जैसे संकेतस्थलोंपर मुसलमानों को मास्क न लगाने के और ‘सोशल डिस्टेंसिंग’का पालन न करने के निर्देश देनेवाले वीडियो प्रसारित किए गए । अब तो देहली में संपन्न तबलीगी जमात के कार्यक्रम के कारण देशभर के अनेक राज्यों में कोरोना का बडी मात्रा में संक्रमण होने की बात सामने आई है । साथ ही इस तबलीगी जमात के कार्यक्रम में सहभागी अनेक लोगों द्वारा ‘पर्यटक वीजा’ लेकर भारत आने की तथा उनके अवैधरूप से धार्मिक कार्यक्रम में सहभागी होने की घटना भी उजागर हुई है । कोरोना का संक्रमण न फैले; इसके लिए शासन के आदेशों का पालन करते हुए हिन्दुआें ने अपने मंदिर बंद कर सामाजिक दायित्व निभाया; परंतु मुसलमान समुदाय में विद्यमान कुछ समाजविरोधी प्रवृत्तियां इन आदेशों को न मानकर ‘कोरोना’ को रोकने के सरकारी प्रयासों में बाधा डाल रहे हैं और समाज के स्वास्थ्य के लिए बडा संकट उत्पन्न कर रहे हैं । हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने ऐसी प्रवृत्तियां, साथ ही वहां के मौलवी और तबलीगी जमात के विरुद्ध कठोर विधिजन्य कार्रवाई करने की मांग की है ।