Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

लॉकडाउन में फँसे प्रवासी श्रमिकों की हर संभव मदद को तत्पर बिहार सरकार

नई दिल्ली स्थित बिहार भवन के नियंत्रण कक्ष से 472081 व्यक्तियों की समस्याओंपरकार्रवाईकीगई


  • हेल्पलाइन के जरिये हो रही लाखों की सहायता
  • चैबीस घण्टे सक्रिय है तीनों हेल्प लाइन नंबर

लॉकडाउन में फँसे प्रवासी श्रमिकों की हर संभव मदद को तत्पर बिहार सरकार

नई दिल्ली, गुरुवार, 02 अप्रैल, 2020ः कोरोना वायरस के संभावित फैलते संक्रमण के मद्देनजर देश के विभिन्न राज्यों में बिहार के प्रवासी श्रमिकों को सहयोग एवं सहायता पहुँचाने के उद्देश्य से बिहार भवन, नई दिल्ली में स्थापित नियंत्रण कक्ष में आज संध्या 6 बजे तक 8841(आठ हजार आठ सौ एकतालीस) फोन कॉल्स आया, व्हाट्सएप एवं अन्य माध्यमों से 1447 (एक हजार चार सौ सैंतालीस) सूचनाएँ प्राप्त हुई तथा गूगलडॉक संपर्क प्रणाली के द्वारा14,862 (चैदह हजार आठसौ बासठ) आवेदन प्राप्त हुआ।नियंत्रण कक्ष द्वारा4ए72ए081(चार  लाख बहतर हजार एकासी) व्यक्तियों की समस्याओं पर कार्रवाई की गयी।
बिहार के लोग जो देश के विभिन्न भागों में फँसे हुए हैं उनके लिये स्थानिक आयुक्त, बिहार श्री विपिन कुमार द्वारा संबंधित राज्य सरकारों एवं जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर भोजन, आवासन एवं चिकित्सा की आवश्यक व्यवस्था की जा रही है। स्थानिक आयुक्त श्री कुमार ने बताया कि इन समस्याओं पर संबंधित राज्यों के वरीय पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए त्वरित और यथोचित कार्रवाई की गयी। इसके तहत कई स्थानों से अनुपालन प्रतिवेदन भी प्राप्त हुआ है। बिहार सरकार द्वारा लाखों प्रवासियों के बुनियादी सहयोग एवं सहायता हेतु युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।
विदित हो कि बिहार भवन में नियंत्रण कक्ष (011-23792009 , 011-23014326, 011-23013884)स्थापित किया गया है, जिसमें कॉल्स, फैक्स, इंटरनेट और ईमेल की सुविधा है।इसमे तीन पालियों में पदाधिकारियों और कर्मियों की नियुक्ति की गयी है।नियंत्रण कक्ष के इन तीन टेलीफोन नम्बरों पर दस हंटिंग लाइन भी चालू किया गया है, ताकि सारे फोन निर्बाध रूप से काम करते रहें और फोन करने वालों को किसी भी तरह की तकनीकी परेशानी का सामना न करना पड़े।स्थानिक आयुक्त श्री कुमार ने कहाकि प्रवासी श्रमिकों का सहयोग करना बिहार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए संपूर्ण तंत्र पूर्णतः सक्रिय व प्रतिबद्ध है।