कोरोना से जंग
--------------------------------
'कोरोना' को रंच भी,
दे मत कोई भाव
सेन्टाइज बाहर करें
घर में भी छिड़काव
घर में भी छिड़काव,
मुक्त सब इससे होवें
स्वच्छ रखें परिधान,
हाथ साबुन से धोवें
अभी गले ना मिलें,
पास ज्यादा मत होना
आयेगा नहि पास ,
आपके फिर 'कोरोना'
*
~जयराम जय,कानपुर