रूफ फाउंडेशन ने लगातार पांचवें दिन गरीबों के बीच वितरित किया भोजन, अनु आनंद फाउंडेशन का मिला साथ

पटना: कोरोना महामारी
से हुए लॉकडाउन के कारण रूफ फाउंडेशन लगातार पांचवें दिन अपना सामाजिक दायित्व निभाते
हुए उन गरीब मजदूरों को जो पटना में लॉकडाउन के वजह से फंसे हुए हैं, तथा इस वैश्विक
महामारी में जिनका रोजगार छिन गया है जिसके कारण वो दाने- दाने के मोहताज हो गए हैं,
उनको आज लगातार पांचवें दिन खाना खिलाकर रूफ फाउंडेशन अपना एक छोटा सा कतर्व्य पूरा
कर रहा है.
रूफ फाउंडेशन के तरफ से यह व्यवस्था लॉकडाउन तक जारी
रहेगी. इसके साथ ही रूफ फाउंडेशन की यह
कोशिश
होगी कि जबतक इस वैश्विक महामारी और लॉकडाउन के कारण उन तमाम ऐसे मजदूर, रिक्शा
चालक
और वैसे गरीब लोग जो फुटपाथ पर सोते हैं और भीख मांगकर अपना जीवन यापन करते हैं उनके
लिए
यह व्यवस्था रूफ फाउंडेशन लोगों की मदद से आगे भी जारी रखना चाहता है.
कोरोना महामारी से
पीड़ित गरीबों को रूफ फाउंडेशन और अनु आनंद फाउंडेशन के तरफ से आज भी पांचवें दिन जक्कनपुर
थाना के करबिगहिया में सैकड़ों गरीबों और लाचार लोगों के बीच खाना वितरित किया गया.
इसके अलावा उसी थाना क्षेत्र के स्लम बस्ती में भी भोजन वितरित किया गया.

वहीं अनु आनंद फाउंडेशन
के अध्यक्ष विमल कुमार ने कहा कि हम रूफ फाउंडेशन के साथ मिलकर पांच
सौ लोगों के भोजन की
व्यवस्था किए हैं, इस मौके पर रूफ फाउंडेशन के सचिव प्रवीण सिन्हा को धन्यवाद
दिया. आगे भी इस तरफ
के आपदा के स्थिति में अनु आनंद फाउंडेशन कार्य करता रहेगा.
इस कार्य में अभिजीत
कश्यप, डॉ एलबी सिंह, होटल कासा पिकोला रेस्टूरेंट, सुशील कुमार श्रीवास्तव और प्रणव
वत्स से सहयोग मिल रहा है. इस विकट परिस्थिति में संस्थान के सदस्य सचिन गुप्ता, संजीव
कुमार, मनोज चतुर्वेंदी, गौरव कुमार, राकेश कुमार अपना बहुमुल्य योगदान दे रहे हैं.
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com