बिहार के लोगों को सुननेवाला कोई नहीं
बिहार सरकार रोज बड़े –बड़े
दावे करती है लॉक डाउन में फसे लोगो के मदद की उसने मदद के वास्ते तीन नम्बर (011-23014326,
01123013884, 01123792009) जारी किया परन्तु इस नम्बर
पर कभी बात नहीं हो पाती है पीड़ितों की क्या कहें हमारे कार्यालय में मिली शिकायत
के बाद कार्यालय से भी घंटो इस नम्बर पर लगाने का प्रयास किया गया परन्तु यह नम्बर
काम नहीं करता है | बिहार सरकार आपदा के वक्त भी इस प्रकार का कार्य करेगी यह सोचा
भी नहीं जा सकता था | बंगाल, झारखण्ड , ओड़िसा और उत्तरप्रदेश में फसें बिहार के लोगों ने बताया हम सब टिकट
कटवा चुके थे १५ तारीख के लिए परन्तु फिर १४ को आगे के लिए रेल को बंद कर दिया गया
है अब हम सब क्या करेंगे हमारी कोई सुननेवाला नहीं हम सब इस दिव्य रश्मि पोर्टल के माध्यम से मै बिहार के मुख्यमंत्री जी का
ध्यान आकर्षित करना चाहते है , कृपया गरीबों और मजलूमों की सुने उसकी मदद करें |
सभी ने कहाकि जब ट्रेन को बंद ही रखना था तो टिकट क्यों काटा गया ?
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com