Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

कोरोना की आहट से प्रशासन सक्रिय,गनीचक को सील करने की तैयारी |


कोरोना की आहट से प्रशासन सक्रिय,गनीचक को सील करने की तैयारी |


खुसरूपुर से कन्हैया पांडेय की रिपोर्ट |

खुसरूपुर /संवाददाता | बताया जाता है कि खुसरूपुर थाना क्षेत्र में राघोपुर(वैशाली) के जिस व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है,उस व्यक्ति का 23 मार्च से लेकर चार पांच दिनों तक खुसरूपुर गनीचक के एक निजी अस्पताल में इलाज हुई थी।इस दौरान बाँसटाल चौराहा के उसके कई लोग उनसे मिले थे।एक दो ओझा ने भी उसकी झाड़ फूंक की थी।यहां के बाद उसकी पटना के दो निजी अस्पताल में भी इलाज हुआ था।ये सब पीड़ित की केस हिस्ट्री से पता चला है।15 अप्रैल को मामला सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है।पीड़ित से मिलने वालों की खोजखबर की जा रही है।ऐसे सभी लोगों को कोरेंटाइन करने की सख्त कार्रवाई जारी है।खुसरूपुर के तमाम लोगों को सतर्क रहने का समय आ गया है।सभी लोग घरों में रहें और अपने व परिवार के साथ समाज को सुरक्षित रखने में प्रशासन का सहयोग करें | वहीं दूसरी ओर करोना से भयभीत लोगों ने कोरोना पॉजिटिव का खुसरुपुर से सब्द्धता की खबर आने के बाद लोगो ने अपने अपने मुहल्ले में किसी बाहरी के आने जाने पर रोक लगा दी है ।  खुसरुपुर के बिभिन्न वार्डो में नौजवानों ने बॉस बल्ले के सहारे रोड को ब्लॉक कर आवाजाही पर रोक लगाने का प्रयास करते दिखे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ