लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले जाएंगे जेल |सरोज कुमार
खुसरूपुर से कन्हैया पांडेय की रिपोर्ट |
खुसरूपुर/ संवाददाता /खुसरूपुर थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने कहा है कि लॉकडाउन का उलंघन करने वाले बख्से नही जाएंगे।ऐसे लोगों के खिलाफ न सिर्फ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी बल्कि कोर्ट का कामकाज शुरू होते ही आरोपियों के विरुद्ध स्पीडी ट्राइल कराया जाएगा।उन्हीने कहा कि एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने का सख्त आदेश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है।लोगों को सिर्फ जरूरी काम से ही बाहर निकलने की इजाजत दी जाएगी।पर बाहर निकलने वालो के पास वाजिब कारण और साक्ष्य होना चाहिए।अगर ऐसा नही हुआ उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।बेवजह निकले लोगों की वाहन भी जप्त की जाएगी।मामला दर्ज होने पर आरोपित सरकारी सुविधाओं से भी वंचित होंगे।आचरण प्रमाणपत्र तक बनना मुश्किल होगा।उन्होंने आमलोगों से अपने व परिवार तथा समाज के लिए लॉकडाउन में घर मे ही रहने की अपील की है।उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर इस समय हालात नाजुक दौर में है और थोड़ी भी लापरवाही घातक सिद्ध हो सकती है।थानाध्यक्ष ने साफ लहजों में कहा कि आमलोग पुलिस को कठोर कार्रवाई करने को बाध्य नही करें। वहीं दूसरी घटना बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बैकठपुर में सोमवार की तड़के सुबह पिंटू पासवान की 40 बोझा गेँहू जलकर राख हो गया।पिंटू को ये बोझा गेँहू की कटाई में मजदूरी से प्राप्त हुई थी।
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com