शराब तस्करी से जुड़े कई मामलों का आरोपित धराया
खुसरूपुर से कन्हैयाा पांडेय की रिपोर्ट |
खुसरूपुर | संवाददाता /खुसरूपुर पुलिस ने शराब तस्करी से जुड़े मामलों के फरार अभियुक्त मंहगू राय को शफीपुर से गिरफ्तार कर लिया है।नाम के अनुरूप अभियुक्त की गिरफ्तारी पुलिस के लिए महंगा सौदा बना हुआ था।थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उसे दबोचा गया।अबतक वह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस की चकमा दे रहा था।पुलिस ने सोमवार को उसे जेल भेज दिया।
राशनकार्ड से वंचित शहरी गरीबों का हुआ सर्वेक्षण |
खुसरूपुर/ संवादाता |कोरोना संकट को ले राज्य सरकार के निर्देश पर राशनकार्ड से वंचितों का सर्वेक्षण कार्य शुक्रवार को संपन्न हो गया।नपं खुसरूपुर कार्यपालक पदाधिकारी अजित कुमार के अनुसार शहरी क्षेत्र में आजीविका के द्वारा सर्वेक्षण कार्य कराया गया। नगर के राशनकार्ड से वंचित 1098 घर से 3230 लोगों की पहचान कर रिपोर्ट सौंप दी गई।अब इन लोगों को सरकार से सुविधा मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।कार्य का पर्यवेक्षण नगर प्रबंधक आमिताभ शर्मा ने किया।आजीविका समूह का नेतृत्व किरण देवी ने की।
बाइक ने पिकअप भान मे मारी टक्कर एक युवक गंभीर रूप से घायल |
खुसरूपुर/ संवाददाता।बख्तियारपुर पटना फोरलेन पर गोपालटोला के समीप तेज रफ्तार बाइक ने पिकअप में मारी टक्कर।घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया घायल युवक को पटना रेफर कर दिया गया पहचान युवक का पहचान संजय कुमार उम्र 23 वर्ष पिता धनीक राय दक्षिणी चक अथमलगोला निवासी के रूप में हुआ ।थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि जख्मी युवक अथमलगोला से पटना जा रहा था। वहीं दूसरी और बताया जाता है कि खुसरूपुर लॉकडाउन उलंघन मामले में पुलिस ने आज चार बाइक और दो ऑटो को जप्त किया है।एसएचओ सरोज कुमार ने बताया कि लॉकडाउन उलंघन मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है।