Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

डॉ जितेन्‍द्र सिंह ने कोविड-19 के मद्देनजर दिल्‍ली में जरूरतमंद परिवारों में वितरण के लिए केंद्रीय भंडार द्वारा निर्मित 2200 से ज्‍यादा आवश्‍यक किट्स सौंपी


डॉ जितेन्‍द्र सिंह ने कोविड-19 के मद्देनजर दिल्‍ली में जरूरतमंद परिवारों में वितरण के लिए केंद्रीय भंडार द्वारा  निर्मित 2200 से ज्‍यादा आवश्‍यक किट्स सौंपी| 


कोविड-19 महामारी के मद्देनजर माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर केंद्रीय  कार्मिकलोक शिकायतपेंशनऔर पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद से सिलसिलेवार उपाय कर रहे हैं। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय भंडार ने जरूरतमंद परिवारों को ‘’आवश्‍यक किट्स’’ मुहैया कराने की अनूठी पहल की है।
केन्द्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं प्रधानमंत्री कार्यालयकार्मिकलोक शिकायतपेंशनपरमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कोविड-19 महामारीके मद्देनजर जरूरतमंद परिवारों में वितरण करने के लिए आज2200 से ज्‍यादा आवश्‍यक किट्स की खेप सौंपी। प्रत्‍येक किट में 9 वस्‍तुएं हैंजो कुछ समय के लिए एक जरूरतमंद परिवार की सहायता करेंगी।
डॉ जितेन्‍द्र सिंह ने 1700 किट्स एसडीएमसिविल लाइन्‍समध्‍य दिल्‍ली जिला को सौंपी ओर शेष 500 किट्स डीएम (मध्‍य) को सौंपी जाएंगी।
केंद्रीय भंडार ने जरूरतमंद परिवारों में वितरण के लिए कुल 2200 किट्स तैयार कराई हैं
• प्रत्येक आवश्यक किट में निम्नलिखित वसतुएं शामिल हैं:
1. चावल 3 किलोग्राम
2. गेहूं का आटा 3 किलोग्राम
3. दाल2 किलोग्राम
4. खाना पकाने का तेल             1 लीटर
5. चिवड़ा / पोहा 500 ग्राम
6. नमक 1 किलो
7. नहाने का साबुन 1टिकिया
8. कपड़े धोने का साबुन         1 टिकिया
9.बिस्‍कुट            ​​​ 3 पैकेट