थानाध्यक्षों के मिलीभगत से शराब की होम डिलिवरी
भारती
य जनक्रांति दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश कुमार चौबे के आज शाम प्रेस को सम्बोथित करते हुए बतायाकि बिहार में बिना थानाध्यक्षों के मिलीभगत से शराब की होम डिलिवरी हो हीं नहीं सकती है और इसके लिए संबंधित जिला के पुलिस अधीक्षक भी जिम्मेवार हैं l
य जनक्रांति दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश कुमार चौबे के आज शाम प्रेस को सम्बोथित करते हुए बतायाकि बिहार में बिना थानाध्यक्षों के मिलीभगत से शराब की होम डिलिवरी हो हीं नहीं सकती है और इसके लिए संबंधित जिला के पुलिस अधीक्षक भी जिम्मेवार हैं l
बिहार के डीजीपी परम आदरणीय श्री गुप्तेश्वर पांडेय के रातदिन शराबबंदी तथा अपराध नियंत्रण के अथक प्रयासों का अपेक्षित सकारात्मक परिणाम हालांकि बहुत हद तक दिखाई दे रहा है लेकिन बिहार के सभी जिला में पोस्टेड पुलिस कप्तानों की निष्क्रियता उदासीनता और कई मामलों में आंतरिक लेवल पर संलिप्तता के कारण अभी तक शराबबंदी अभियान पूर्णतया सफल नहीं हो पाया है l
बिहार के लगभग प्रायः सभी थाना क्षेत्र में शराबबंदी के बावजूद आराम से प्रत्येक जगह शराब की आपूर्ति की जा रही है वह चाहे होम डिलीवरी के द्वारा की जा रही हो या फिर शराब माफियाओं द्वारा विकसित किये गए ग्रासरूट नेटवर्किंग के द्वारा की जा रही हो लेकिन निरंतर की जा रही है और स्थानीय थानाध्यक्षों की संलिप्तता और मिलीभगत से यह बिल्कुल संभव प्रतीत नहीं होता है l बिहार के अधिकतर जिलों के पुलिस कप्तान आपने एयरकंडीशनर चैंबर में कुर्सी तोड़ रहे हैं और फील्ड दड्यूटी नहीं कर रहे हैं बल्कि एयरकंडीशनर चैंबर में जिला में माफियाओं से उगाही कर रहे हैं l बिहार के अधिकतर जिलों में आज भी ऐसे निकम्मे पुलिस अधिकारियों की पोस्टिंग की गई है और उन्हें सक्रिय पदों पर पोस्टिंग दी गई है जो इसके काबिल नहीं हैं l
बिहार के मुख्यमंत्री के करीबी लोगों को टैक्स पेमेंट कर जब उच्चस्त पदों पर पोस्टिंग होगी तो वैसे अधिकारी वसूली का धंधा निश्चित रूप से करेंगे और जितना लगाया है उससे कई गुणा अधिक कमीनी करेंगे हीं l
भारतीय जनक्रांति दल की सरकार बनने पर बिहार पुलिस को राजनीतिक हस्तक्षेप रहित स्वतंत्र ऑटोनोमस बॉडी बनाएगी और डीजी सेल को पूर्ण रूप से संवैधानिक अधिकार दिया जायेगा l पुलिसकर्मियों पर अंकुश लगाने के लिए थानास्तर पर सिविल सोसाइटी नियंत्रण व्यवस्था लागू किया जाएगा l