Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सुभाष चंद्र बोस,राष्ट्रीय चेतना की भोर

सुभाष चंद्र बोस,राष्ट्रीय चेतना की भोर

कुमार महेंद्र
स्वतंत्रता संघर्ष अहम भूमिका,
स्वर ओजस्वी मुखर प्रखर ।
प्रत्यक्ष विरोध फिरंगी शासन,
क्रांति ज्वाला संप्रभु तत्पर ।
उद्घोष जय हिंद दिल्ली चलो,
स्वतंत्रता हित प्रयास पुरजोर ।
सुभाष चंद्र बोस,राष्ट्र चेतना की भोर।।

तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा,
राष्ट्र प्रेम हुंकार आह्वान ।
मोह त्याग सिविल सेवा,
रक्षित भारती स्वाभिमान ।
जन आक्रोश प्रेरक नायक,
जोश उत्साह उमंग शीर्ष छोर ।
सुभाष चंद्र बोस,राष्ट्र चेतना की भोर  ।।

अंग्रेजी सूर्य अस्त हेतु,
आजाद हिन्द फौज गठन ।
क्रांति बिगूल सीमा पार,
रणनीति सुदृढ़ संगठन ।
अप्रतिम दूरदर्शिता दृष्टांत,
कदम परतंत्रता मुक्ति ओर ।
सुभाष चंद्र बोस,राष्ट्र चेतना की भोर  ।।

क्रांतिकारी विराट व्यक्तित्व,
राष्ट्र स्वाधीनता परम ध्येय ।
सशक्ति मूर्धन्यता अभिप्राय,
सोच विचार हावभाव अजेय ।
ह्रदय प्रज्वलित अखंड ज्वाला,
चाह राह स्वतंत्रता सराबोर ।
सुभाष चंद्र बोस,राष्ट्र चेतना की भोर ।।

कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ