बज्जिका साहित्य की साधिका सविता राज को मिला ‘अम्बपाली बज्जिका सखी सम्मान’

वैशाली। विश्व बज्जिका महोत्सव के अवसर पर रौदीपोखर, घटारो (वैशाली) में भव्य साहित्यिक आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजक मणिभूषण प्रसाद सिंह ने बज्जिका भाषा और साहित्य के संरक्षण व संवर्धन पर जोर देते हुए सभी सम्मानित साहित्यकारों को बधाई दी।
महोत्सव के दौरान बज्जिका साहित्य की निरंतर सेवा और समर्पण के लिए सविता राज को ‘अम्बपाली बज्जिका सखी सम्मान’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें बज्जिका भाषा के प्रचार-प्रसार, साहित्यिक सृजन और संपादन के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।
सविता राज की रचनाएँ राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं, प्रतिष्ठित समाचार पत्रों तथा विभिन्न साझा साहित्यिक संकलनों में नियमित रूप से प्रकाशित होती रही हैं। उनके संपादन में कई स्तरीय पत्रिकाएँ और साझा संकलन प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने कवि सम्मेलनों के आयोजन और पत्रिकाओं में प्रकाशन के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों के साहित्यकारों को एक मंच पर जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। उनकी रचनाओं का प्रसारण अनेक अवसरों पर दूरदर्शन से भी हो चुका है।कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यप्रेमियों और गणमान्य अतिथियों ने सविता राज के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल साहित्यिक भविष्य की कामना की।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com