Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

“विकसित भारत की नींव रखेंगे युवा”

“विकसित भारत की नींव रखेंगे युवा”

  • राष्ट्रीय युवा उत्सव 2026 को लेकर पटना में हुई अहम प्रेस वार्ता, बिहार के युवाओं की सशक्त भागीदारी तय

पटना/नई दिल्ली।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव 2026 के अंतर्गत “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026” को लेकर पटना में आयोजित प्रेस वार्ता में कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा साझा की गई।

इस महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को श्री सूर्यकांत कुमार, राज्य निदेशक, माय भारत (MY Bharat), बिहार तथा श्री महमूद आलम, संयुक्त सचिव, कला संस्कृति विभाग, बिहार सरकार ने संयुक्त रूप से संबोधित किया।
9 से 12 जनवरी तक भारत मंडपम में होगा राष्ट्रीय आयोजन

प्रेस को संबोधित करते हुए सूर्यकांत कुमार ने बताया कि “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026” का आयोजन 9 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया जाएगा। यह आयोजन राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी) के अवसर पर युवाओं की भागीदारी, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को सशक्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।

उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से देशभर के युवा नीतिनिर्माण, नवाचार, उद्यमिता, सामाजिक परिवर्तन और सांस्कृतिक नेतृत्व जैसे विषयों पर सीधे संवाद करेंगे और विकसित भारत के संकल्प को जमीन पर उतारने में सहभागी बनेंगे।
बिहार से सशक्त भागीदारी, चयन प्रक्रिया पूर्ण

प्रेस वार्ता में जानकारी दी गई कि बिहार राज्य से बड़ी संख्या में युवाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

  • प्रथम चरण में बिहार से 1,05,790 युवाओं ने सहभागिता की।
  • द्वितीय चरण (निबंध प्रतियोगिता) के लिए 1,665 युवाओं का चयन किया गया।
  • चयनित प्रतिभागियों को 7 जनवरी 2026 को बिहार लोक भवन में महामहिम राज्यपाल, बिहार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
  •  इसके उपरांत सभी प्रतिभागी शाम को नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

10 विषयों पर हुआ विचार-मंथन

निबंध एवं विचार प्रतियोगिता 10 राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर आधारित रही, जिनमें—
विकसित भारत के लिए युवा भागीदारी, महिला नेतृत्व विकास, फिट भारत–हिट भारत, स्टार्टअप इंडिया, भारत की सॉफ्ट पावर, परंपरा व नवाचार का समन्वय, आत्मनिर्भर भारत, कृषि में तकनीकी नवाचार, हरित व टिकाऊ विकास तथा भविष्य के लिए तैयार कार्यबल जैसे विषय प्रमुख रहे।
नवाचार और संस्कृति का संगम

संयुक्त सचिव महमूद आलम ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक युवा सम्मेलन नहीं, बल्कि संस्कृति, रचनात्मकता और नवाचार का समागम है। लोक नृत्य, लोक गीत, भाषण, कविता और पेंटिंग के साथ-साथ इस वर्ष—

· हैक फॉर सोशल कॉज (IIT मद्रास द्वारा चयनित 24 टीमें)

· डिज़ाइन फॉर भारत (School of Planning and Architecture, New Delhi की 26 टीमें)
जैसी नई और भविष्य उन्मुख गतिविधियों को भी शामिल किया गया है।
चार दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम की झलक

· प्रथम दिन (9 जनवरी): चयन प्रक्रियाएं, प्रधानमंत्री संग्रहालय व राष्ट्रीय युद्ध स्मारक भ्रमण

· द्वितीय दिन: विधिवत उद्घाटन, मुख्य अतिथि श्री अजित डोभाल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार; समूह चर्चा

· तृतीय दिन: राष्ट्रीय आइकन श्री शिखर धवन का संबोधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्मृति मंधाना के साथ संवाद

· चतुर्थ दिन: कैबिनेट मंत्रियों के साथ संवाद और माननीय प्रधानमंत्री के संबोधन के साथ समापन
विकसित भारत की दिशा में निर्णायक कदम

प्रेस वार्ता में दोनों वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026” युवाओं को केवल सुनने का नहीं, बल्कि नीतियों को गढ़ने और देश का भविष्य तय करने का अवसर देता है। यह मंच बिहार सहित पूरे देश के युवाओं के लिए नेतृत्व, नवाचार और राष्ट्रसेवा की नई राह खोलेगा।

#ViksitBharat
#YoungLeadersDialogue2026
#NationalYouthFestival2026
#MyBharat
#YouthForNation
#YouthPowerIndia
#BiharYouth
#BiharLeads
#NayiSochNayaBharat
#NationBuilding
#YouthLeadership
#ViksitBharatMission
#AmritKaal
#DigitalIndia
#StartupIndia
#AtmanirbharBharat
#CulturalIndia
#BharatMandapam
#PatnaNews
#DivyaRashmiNews
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ