Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मेगा पीटीएम,शैक्षिक संवाद का सेतु

(राजस्थान के राजकीय विद्यालयों में 23 जनवरी को होने जा रही मेगा पीटीएम के संदर्भ में कुछ पंक्तियां सादर निवेदित हैं 🙏)

मेगा पीटीएम,शैक्षिक संवाद का सेतु

कुमार महेंद्र
विद्यार्थीगण सर्वांगीण विकास,
परिवार शाला अहम जिम्मेदारी ।
सतत प्रयास शैक्षिक गुणवत्ता,
अपेक्षा निर्वहन सक्रिय भागीदारी ।
अध्ययन अध्यापन सरस समीक्षा,
दूर विषयगत समस्या बाधा केतु ।
मेगा पीटीएम,शैक्षिक संवाद का सेतु ।।


रेखांकित विद्यार्थी वर्तमान स्थिति,
आकलन परीक्षा अंक प्रस्तुति ।
प्रशंसा श्रेष्ठ निपुण गतिविधियां,
कमजोर बिंदु हित प्रेरणा स्तुति ।
उत्तम विमर्श व्यवहार अनुशासन,
उज्ज्वल भविष्य निर्माण हेतु ।
मेगा पीटीएम,शैक्षिक संवाद का सेतु ।।


अभिभावक अध्यापक शीर्ष ध्येय,
विद्यार्थी दशा दिशा प्रगति ओर ।
उचित संबलन विद्यालय घर,
सोच सकारात्मकता सराबोर ।
प्रयास अधिगम स्तर सुधार,
शिक्षण कला नवाचार चेतु ।
मेगा पीटीएम,शैक्षिक संवाद का सेतु ।।


बेझिझक मर्यादित परिचर्चा,
शिष्ट वैचारिक आदान प्रदान ।
अवलोकन प्रगति संधारण,
सुधार हित सुझाव आह्वान ।
कामना शुभ शिक्षा वसंतोत्सव,
विद्यार्थी परिणाम सर्वश्रेष्ठ अगेतु।
मेगा पीटीएम,शैक्षिक संवाद का सेतु ।।


कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ