बिहार सांस्कृतिक विद्यापीठ में 77वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति व संस्कारों के साथ हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न

पटना।
बिहार सांस्कृतिक विद्यापीठ परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत गरिमामय, अनुशासित एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ, जिसके पश्चात उपस्थितजनों ने राष्ट्रगान गाकर भारत माता के प्रति श्रद्धा व्यक्त की।
समारोह का कुशल एवं प्रभावशाली संचालन जगत नारायण शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए संविधान, लोकतंत्र और नागरिक कर्तव्यों की गरिमा को रेखांकित किया। अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर आचार्य हेमकांत मिश्रा, कविंद्र कुमार शर्मा, गणेश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, देवेश शर्मा तथा डॉ. राकेश दत्त मिश्र , कमलदेव नारायण शुक्ल, महंत दिव्यानंद जी महाराज सहित विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे सहित नगर के अनेक विशिष्ट नागरिक उपस्थित रहे। वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए संविधान निर्माताओं को नमन किया और देश की एकता, अखंडता एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण पर बल दिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यापीठ के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, प्रेरक उद्बोधन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहना के साथ देखा। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों ने देश के प्रति अपने समर्पण, अनुशासन और संस्कारों का प्रभावी प्रदर्शन किया।

समारोह में बिहार सांस्कृतिक विद्यापीठ के सैकड़ों छात्र-छात्राओं की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही। पूरे परिसर में देशभक्ति के नारे, तिरंगे की शान और राष्ट्र के प्रति गर्व की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती रही।कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, छात्रों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए यह संकल्प लिया कि विद्यापीठ भविष्य में भी राष्ट्रीय मूल्यों, सांस्कृतिक चेतना और नागरिक कर्तव्यों के प्रति युवाओं को प्रेरित करता रहेगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com