सरस्वती विद्या मंदिर, उत्तरी शास्त्री नगर में 77वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति व संस्कारों के साथ हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न
.jpeg)
पटना।
77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर दिनांक 26 जनवरी 2026 को सरस्वती विद्या मंदिर, उत्तरी शास्त्री नगर के प्रांगण में भव्य एवं गरिमामय झंडोतोलन समारोह का आयोजन किया गया। स्थानीय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष माननीय विनोद बिहारी सिन्हा जी के कर-कमलों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जैसे ही तिरंगा आकाश में लहराया, सम्पूर्ण परिसर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर विद्यालय के सचिव श्री राम बालक प्रसाद, सहसचिव श्री हरि नारायण सिंह जी, प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य श्री राजेश्वर दूबे जी, श्रीमती उर्मिला कुमारी जी, श्रीमती नित्या सिंह जी सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन, अभिभावक, माताएं, बंधु-भगिनियां एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ भैया-बहनों द्वारा घोष ध्वनि के साथ अतिथियों के स्वागत से हुआ। इसके पश्चात भारत माता पूजनोत्सव का आयोजन किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रभक्ति एवं सांस्कृतिक चेतना से ओत-प्रोत कर दिया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक झांकी, रंगमंचीय प्रस्तुतियां एवं देशभक्ति गीतों पर आधारित नृत्य-गीत कार्यक्रम ने दर्शकों का मन मोह लिया और देश के प्रति समर्पण की भावना को और प्रबल किया।

कार्यक्रम के क्रम में श्रीमती उर्मिला कुमारी जी द्वारा अध्यक्षीय अभिभाषण प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने गणतंत्र दिवस के महत्व, संविधान की गरिमा तथा विद्यार्थियों में संस्कारयुक्त राष्ट्रभक्ति के निर्माण पर बल दिया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि श्रीमती नित्या सिंह जी ने अपने ओजस्वी एवं प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी याद दिलाता है और विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।

अतिथि परिचय के पश्चात विद्यालय की यशस्वी प्रधानाचार्य श्रीमती रूपम रानी जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने सभी अतिथियों, अभिभावकों, आचार्यों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता में सभी के सहयोग की सराहना की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में दीदी मधु कुमारी, सविता कुमारी, सीमा कुमारी, प्रज्ञा कुमारी, पम्मी कुमारी तथा आचार्य मिथलेश सिंह, सुकांत मिश्रा, राकेश कुमार, अमित कुमार, धनंजय सिंह, सन्नी कुमार का विशेष योगदान रहा।सम्पूर्ण कार्यक्रम अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ, जिसने उपस्थित सभी लोगों के हृदय में देशप्रेम और राष्ट्रीय चेतना का संचार किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com