कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में विकास को नई गति — विधायक संजय गुप्ता ने किया लाखों की लागत से सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं निरीक्षण.jpg)
.jpg)
पटना। कंकड़बाग क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर आज कुम्हरार विधानसभा के माननीय विधायक संजय गुप्ता द्वारा कई महत्वपूर्ण विकासात्मक कार्यों का शिलान्यास और निरीक्षण किया गया। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत फेज-2 और फेज-1 में कुल 62 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण की दिशा में बड़ी पहल की गई है।.jpg)
.jpg)
फेज-2 में दो सड़कों का शिलान्यास
फेज-2 अंतर्गत वार्ड-35 में एमआईजी 101 से एमआईजी 150 तक की सड़क के निर्माण का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत लगभग 18 लाख रुपये निर्धारित की गई है।
इसके साथ ही वार्ड-33 में संजय सिंह के मकान से एन.के. प्रसाद तक सड़क निर्माण कार्य का विधिवत उद्धाटन किया गया, जिस पर लगभग 22 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इन दोनों कार्यों के आरंभ होने से स्थानीय लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी और क्षेत्र का संपूर्ण विकास गति पकड़ेगा।
फेज-1 में निरीक्षण—अशोक नगर से आरएमएस कॉलोनी तक सड़क निर्माण
मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के फेज-1 अंतर्गत वार्ड-33 में अशोक नगर देना बैंक से आरएमएस कॉलोनी तक लगभग 22 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन सड़क का विधायक संजय गुप्ता ने स्थल निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता, गति और तकनीकी मानकों की बारीकी से समीक्षा की।.jpg)
.jpg)
बिजली पोल शिफ्ट करने का निर्देश — समस्या का तुरंत समाधान
अशोक नगर से आरएमएस कॉलोनी मार्ग पर देना बैंक के समीप सड़क निर्माण में बाधा बन रहे बिजली के पोल पर स्थानीय लोगों ने ध्यान आकर्षित कराया। मौके की स्थिति देखते हुए विधायक संजय गुप्ता ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को तत्काल पोल शिफ्ट करने का निर्देश दिया, जिससे सड़क निर्माण सुगमतापूर्वक पूरा हो सके।
विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
निरीक्षण और शिलान्यास कार्यक्रम में बुडको के पदाधिकारी, वार्ड-35 के पार्षद राजकुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह, कंकड़बाग उत्तर एवं दक्षिण मंडल अध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव, राकेश कुमार, उमेश शर्मा, सतीश पप्पू, अरुण माइकल, अजय राय, राजन कात्यायनी, मुकेश सिन्हा, कुमार सुमन, दिलीप मिश्रा, संजू सिंह, सौरभ, गोल्डेन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
उनकी उपस्थिति ने जनसहभागिता और विकास कार्यों के प्रति जनता की उम्मीदों को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया।
विकास कार्यों से जनता में उत्साह
स्थानीय लोगों ने इन परियोजनाओं के आरंभ पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि लंबे समय से इन सड़कों के निर्माण की मांग की जा रही थी। विधायक द्वारा कार्यों के शिलान्यास एवं निगरानी से जनता में विकास के प्रति भरोसा और अधिक मजबूत हुआ है। कुल मिलाकर, कुम्हरार विधानसभा में आज का दिन विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। सड़क निर्माण कार्यों से न सिर्फ आवागमन सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र की समग्र सुंदरता और जीवन-स्तर में भी उल्लेखनीय सुधार होगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com