सृष्टि , संसार दुनिया
अरुण दिव्यांशसृष्ट मानव तू शिष्ट नहीं ,
हो सकते तू अनिष्ट नहीं ,
भारत का चौड़ा सीना तू ,
जिसके होते हैं पृष्ठ नहीं ।
तूने किसको प्यार किया ,
तूने किसे स्वीकार किया ,
होना चाहिए जो स्वीकृत ,
उसे तुमने इन्कार किया ।
वैसे हो सकते लाल नहीं ,
गल सकता है दाल नहीं ,
दिख रहा अब चाल कहीं ,
दिख रहा यह जाल कहीं ।
यों तो सृष्टि यह संसार है ,
जीना सबका अधिकार है ,
हॅंसी खुशी जीना रहना ,
नित्य मनाना ये त्यौहार है ।
प्यार में जीत और हार है ,
सृष्टि में ही सृष्ट व्यवहार है ,
सभ्य शिष्ट वाणी संस्कार है ,
मानवता हेतु चार विचार है ।
जीना संग में मरना संग में ,
सबको रंगना एक ही रंग में ,
रग रग निष्ठा भरा हो अंग में ,
पावनता ऐसे जैसे है गंग में ।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag


0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com