बाबरी मस्जिद
जय प्रकाश कुवंरकितना लगाव है भारत के,
एक वर्ग के लोगों को,
मुगल सम्राट बाबर नाम से।
एक बार ढहाने के बाद,
उस नाम पर बाबरी मस्जिद ,
फिर से बनाया जा रहा है।।
उस समय बना था यूपी के,
राम जन्मभूमि अयोध्या में,
अब बंगाल के मुर्शिदाबाद में,
बनाया जा रहा है।
ऐसा लगता है बुझे आग को,
जान बुझकर इस देश में,
फिर से लहकाया जा रहा है।।
देश के हर कोने में,
पूजा स्थल मंदिर मस्जिद,
हर रोज बन रहे हैं पर,
कहाँ कभी किसी ने छेड़ा है।
विवादास्पद बाबरी मस्जिद,
फिर से नाम देना,
फिर से उन्माद भड़काने का,
एक सोचा समझा बखेड़ा है।।
जानबूझकर उन्मादी हरकत से,
भारतवर्ष शांति से लगता है,
अब कभी नहीं रह पायेगा।
इस राजनीतिक हलचल और,
धार्मिक विवादास्पद कामों से,
क्या हिन्दू और क्या मुस्लिम,
अपने प्यारे वतन भारतवर्ष में,
कोई भी खुशी नहीं रह पायेगा।।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag


0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com