काम के प्रति ईमानदार होने से मिलती है सफलता: वैभव

- जनसंपर्क विभाग के निदेशक को दी गई भावभीनी विदाई
*पटना, 10 दिसंबर।* जनसंपर्क विभाग के सभागार में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग के निदेशक वैभव श्रीवास्तव को अधिकारियों और कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस विभाग का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है। आप सभी के मेहनत की वजह से ही इस विभाग में बेहतर कार्य हो सका। इसके लिए मैं सबका आभारी हूं। उन्होंने कहा कि काम के प्रति ईमानदार होने से सफलता मिलती है। जिस मानसिकता और सोंच से बिहार को देखा जाता है उसे बदलने की जरूरत है। इसकी महत्वपूर्ण जवाबदेही आपके उपर है। कोई भी काम दिल से करना चाहिए। मेरे साथ सभी ने लगन और मेहनत के साथ कार्य किए हैं। दोनों एजेंसी भी बेहतर कार्य कर रही है। वहीं अपर सचिव राजीव कुमार सिंह ने कहा कि आप विभाग से ज्यादा खुद ध्यान देते थे, जिसके वजह से विभाग में काफी बदलाव आया है। संयुक्त सचिव बिदु भूषण चौधरी ने कहा कि आपके काम करने के तरीके से विभाग नये मुकाम पर पहुंचा है। इनके कार्यशैली से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं सुनील कुमार पाठक, राजेश चंद्रा सहित अन्य अधिकारियों ने निदेशक वैभव श्रीवास्तव के कार्य की सराहना की। इस मौके पर अधिकारियों और कर्मियों ने उन्हें अंगवस्त्र, मोमेंटों और पुष्पगुच्छ देकर उन्हें विदाई दी। इस मौके पर अपर सचिव सत्येंद्र कुमार, संयुक्त निदेशक रविभूषण सहाय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। संचालन उपनिदेशक नीना झा ने किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com