Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मरती है सारी दुनिया,जयपुर की मद मस्त गुलाबी अदाओं पर

मरती है सारी दुनिया,जयपुर की मद मस्त गुलाबी अदाओं पर 

कुमार महेंद्र

अप्रतिम राजसी ठाठ बाट वैभव,
परा विरासत पुनीत पावन धरा ।
समृद्ध भवन निर्माण शैली,
सरस संस्कृति संस्कार परंपरा ।
जयनगर वास मनोरमा अद्भुत,
सुशोभा अरावली कंदराओं पर ।
मरती है सारी दुनिया,जयपुर की मद मस्त गुलाबी अदाओं पर  ।।

भोर तरुण दोपहर यौवन,
शाम अल्हड़ता चितचोर ।
झलक रजपूती आन बान शान,
मोहक पुरातन ओजस्वी भोर ।
गौरव स्वाभिमान राजस्थान,
राजधानी उपमा शासन कलाओं पर ।
मरती है सारी दुनिया,जयपुर की मद मस्त गुलाबी अदाओं पर ।।

महल गृह प्रतिष्ठान सर्वत्र,
प्रयुक्ति गुलाबी वर्ण प्रस्तर ।
इतिहास पटल राजा राम सिंह,
अल्बर्ट अभिनंदन वर्ण असर ।
स्वर्णिम त्रिकोण छटा मनभावन,
पर्यटन उमंग आरेख फिजाओं पर ।
मरती है सारी दुनिया,जयपुर की मद मस्त गुलाबी अदाओं पर ।।

हवामहल जंतर मंतर सह,
नाहरगढ़ दिव्य भव्य धरोहर ।
मोती डूंगरी गणेश कृपा अनंत,
भारत पेरिस मान सरोवर ।
रज रज साहस शौर्य दर्शन,
सदा प्रगति पंख कल्पनाओं पर ।
मरती है सारी दुनिया,जयपुर की मद मस्त गुलाबी अदाओं पर ।।

कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ