मरती है सारी दुनिया,जयपुर की मद मस्त गुलाबी अदाओं पर
कुमार महेंद्र
अप्रतिम राजसी ठाठ बाट वैभव,
परा विरासत पुनीत पावन धरा ।
समृद्ध भवन निर्माण शैली,
सरस संस्कृति संस्कार परंपरा ।
जयनगर वास मनोरमा अद्भुत,
सुशोभा अरावली कंदराओं पर ।
मरती है सारी दुनिया,जयपुर की मद मस्त गुलाबी अदाओं पर ।।
भोर तरुण दोपहर यौवन,
शाम अल्हड़ता चितचोर ।
झलक रजपूती आन बान शान,
मोहक पुरातन ओजस्वी भोर ।
गौरव स्वाभिमान राजस्थान,
राजधानी उपमा शासन कलाओं पर ।
मरती है सारी दुनिया,जयपुर की मद मस्त गुलाबी अदाओं पर ।।
महल गृह प्रतिष्ठान सर्वत्र,
प्रयुक्ति गुलाबी वर्ण प्रस्तर ।
इतिहास पटल राजा राम सिंह,
अल्बर्ट अभिनंदन वर्ण असर ।
स्वर्णिम त्रिकोण छटा मनभावन,
पर्यटन उमंग आरेख फिजाओं पर ।
मरती है सारी दुनिया,जयपुर की मद मस्त गुलाबी अदाओं पर ।।
हवामहल जंतर मंतर सह,
नाहरगढ़ दिव्य भव्य धरोहर ।
मोती डूंगरी गणेश कृपा अनंत,
भारत पेरिस मान सरोवर ।
रज रज साहस शौर्य दर्शन,
सदा प्रगति पंख कल्पनाओं पर ।
मरती है सारी दुनिया,जयपुर की मद मस्त गुलाबी अदाओं पर ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें
https://www.youtube.com/divyarashminews
#Divya Rashmi News,
#दिव्य रश्मि न्यूज़
https://www.facebook.com/divyarashmimag


0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com